Nokia Media Streamer क्या है?

Sharing is caring!

आपको यह जानकर हैरानी होगी की नोकिया ने मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस भारत में लॉन्च कर दिया है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है सभी कंपनियां एक दूसरे से बरबराबरी करने के लिए बाजार में आए दिन अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रहीं हैं। जी हाँ दोस्तों ये वही नोकिया है जिसके एक समय पर कीपैड वाले मोबाइल फोन मशहूर हुआ करते थे। अब उसी नोकिया कंपनी ने बाजार में नोकिया मीडिया स्ट्रीमर (Nokia Media Streamer) को लॉन्च किया है, यह बहुत जल्दी ही आपके पास होगा। आखिर ये है क्या आइये आपको बताते हैं :



नोकिया मीडिया स्ट्रीम के स्पेसिफिकेशन (Nokia Media Streamer Specifications/Features)

जैसा की आपको मालूम है कि अन्य लोकप्रिय स्ट्रीमिंग डिवाइस जैसे Mi TV Stick और Amazon Fire TV Stick मार्केट में पहले से उपलब्ध हैं। ये स्ट्रीमर भी HDMI पोर्ट के जरिए आपके टीवी में आसानी से कनेक्ट होगा और इसे इंटरनेट व वाई-फाई के द्वारा अपने टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। वैसे ही नोकिया मीडिया स्ट्रीमर को भी आप कनेक्ट कर सकते हैं। दरअसल यह डिवाइस एंड्रॉयड 9 के साथ लॉन्च किया गया है, Nokia Media Streamer संभवत एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर आधारित है।

इसके अलावा यह कॉम्पेक्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस फुल-एचडी रिजॉल्यूशन स्ट्रीमिंग के साथ बाजार में उपलब्ध होगा और इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। नोकिया मीडिया स्ट्रीमर के रिमोट में गूगल असिस्टेंट और Netflix व Zee5 को सपोर्ट बटन भी दिया गया है। जिसे आप आसानी से चला सकते हैं। इसे यूजर्स अपने टीवी से कनेक्ट करके स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। इस डिवाइस को कनेक्ट करने के बाद OTT सर्विसेज और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म का मजा आप बड़ी आसानी से ले सकते हैं।

आपको बता दें की नोकिया मीडिया स्ट्रीमर में ऐप्स और ऐप्स डेटा के लिए 1 जीबी रैम और 8 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके सभी फीचर्स बिलकुल वैसे ही हैं जैसे की अमेज़न फायर स्टिक के होते हैं। क्वाड-कोर प्रोसेसर और माली 450 जीपीयू है। इसमें एक मल्टी I/O एंटीना भी है। इसके अलावा यह डॉल्बी डिजिटल ऑडियो और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के नए फीचर के साथ आता है जिससे यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन को टीवी पर आसानी से कास्ट कर सकते हैं। यह भी अमेज़न की तरह एक वॉइस-कंट्रोल रिमोट के साथ आता है। इसे आप एचडीएमआई पोर्ट के माध्यम से आपके टेलीविजन और इंटरनेट से वाई-फाई द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर को कैसे इस्तेमाल करें (How to Use Nokia Media Streamer)

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर को इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है यह स्ट्रीमर एचडीएमआई पोर्ट के माध्यम से आपके टेलीविजन से कनेक्ट होगा जिसके बाद इसे आपको अपने घर में लगे वाई-फाई द्वारा कनेक्ट करना होगा और आप सभी OTT प्लेटफॉर्म का लुफ्त अपने टीवी पर उठा सकते हैं।

स्टेप वन: आपको एचडीएमआई पोर्ट से मीडिया स्ट्रीमर को कनेक्ट करें,

स्टेप टू: चार्जर को सॉकेट के प्लग में लगाएं,

स्टेप थ्री: अंत में अपने वाई-फाई से इसे कनेक्ट करें।

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर के बॉक्स में क्या चीजें होंगी?

  • नोकिया मीडिया स्ट्रीमर
  • यूएसबी चार्जिंग + आईआर रिसीवर केबल
  • एचडीएमआई केबल
  • रिमोट कंट्रोल
  • यूजर मैनुअल
  • बैटरियों (2)

ये सभा चीजे आपको नोकिया मीडिया स्ट्रीमर परचेस करने पर मिलेगी।



नोकिया मीडिया स्ट्रीमर कहां से खरीदें और कब होगा लॉन्च (Where to Buy Nokia Media Streamer)

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर (Nokia Media Streamer) को फ्लिपकार्ट की साझेदारी में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री देश भर में 28 अगस्त से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते हैं। इसे बिल्कुल उसी तरह आर्डर करना है जिस तरह आप बाकी सब सामान आर्डर करते हैं। अगर आप इसे नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आर्डर करना चाहते हैं तो वह भी आपको डायरेक्ट फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर ही ले जाएगा और आपको वहीँ से इसे आर्डर करना पड़ेगा। बाकी जो लोग इसे ऑफलाइन लेना चाहते हैं वह अपने नजदीकी नोकिया मोबाइल स्टोर में जाकर इसे खरीद सकते हैं। बल्कि ऐसा भी हो सकता है की इसके लिए आपको कुछ दिन का वेट करना पड़े।

नोकिया मीडिया स्ट्रीमर vs एम आई टीवी स्टिक vs अमेज़न फायर टीवी स्टिक (Nokia Media Streamer Vs Mi TV Stick Vs Amazon FireTV Stick)

जैसा की आप सबको मालूम है की अमेज़ॉन ने पहले से ही OTT प्लेट फॉर्म में अपनी जगह पहले से बना रखी है। इसी बीच नोकिया ने अपना मीडिया स्ट्रीमर को लॉन्च करके अमेज़न के साथ साथ एम आई स्टिक (Mi TV Stick) को भी मार्किट में टक्कर देने का काम किया है, जो कि फुल-एचडी स्ट्रीमिंग सपोर्ट समेत बिल्कुल ऐसी ही स्पेसिफिकेशन व क्षमताओं के साथ मार्केट में आया है। जिसके साथ में टीवी स्टिक भी मिलती है। आपको बता दें की भारत में एम आई स्टिक की कीमत 2,799 रुपये है।

Nokia Media Streamer Vs Mi TV Stick Vs Amazon FireTV Stick

दरअसल शाओमी ने अल्ट्रा-एचडी और एच डी आर क्षमता का Mi Box 4K 3,499 की कीमत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत नोकिया मीडिया स्ट्रीमर के बराबर ही है। इस सेगमेंट में नोकिया मीडिया स्ट्रीमर Amazon Fire TV Stick को भी कड़ी टक्कर देगा, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है और इसमें भी आपको यही स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। लेकिन इसकी दिलचस्प बात यह है कि इसका रिमोट काफी हद तक Flipkart Turbostream के MarQ जैसा ही है,

जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक-दूसरे से काफी मेल खाते है। इसकी कीमत 3,499 रुपये है। वैसे तो पहले के समय की बात करें तो नोकिया के मोबाइल फोन्स लोगों को काफी पसंद आये थे और नोकिया प्रोडक्ट पर उस समय लोगों ने काफी भरोसा भी जताया था क्योंकि नोकिया के कीपैड वाले फोन की बैटरी सबसे ज्यादा चलती थी। नोकिया के मोबाइल फोन्स को आज भी कोई नहीं भूल सकता है। आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो नोकिया के ही कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं।

हमने आपको नोकिया मीडिया स्ट्रीमर के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी है। अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ेगी वैसे- वैसे सभी कंपनियों के लिए कॉम्पिटिशन भी मार्केट में बढ़ेगा। अब देखना ये है की नोकिया OTT प्लेट फॉर्म की दुनिया में अपनी जगह बनाने में कामियाब होता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Comment