JioMeet क्या है? जियो मीट Vs गूगल मीट Vs झूम

Sharing is caring!

रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे-जैसे अपना बिजनेस बढ़ा रही है छोटी और बड़ी सभी कम्पनियों के लिए बाजार में कॉम्पिटशन भी बढ़ा रही है। हाल ही में रिलायंस ने जियो मीट लॉन्च किया है। अब आपके मन में ये सवाल उठना लाजमी हैं की जियो मीट क्या है? रिलायंस द्वारा लॉन्च किया गया JioMeet एक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। इस ऐप के लॉन्च होने से बाजार में पहले से मौजूद वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप Zoom और Google Meet को कड़ी टक्कर देने के लिए रिलायंस ने ये कदम उठाया है।




हाल ही में भारत सरकार ने चीन के 59 एप्स को बैन किया है जिसके बाद रिलायंस की तरफ से जियो मीट एप को लॉन्च किया गया है ताकि भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में और तेजी से आगे बढ़ सके। चीन से ही फैली इस महामारी ने सभी को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया जिसके बाद भारत के लगभग सभी ऑफिसेस में पूरे लॉक डाउन के दौरान कंपनियों द्वारा सभी एम्प्लाइज को वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति दी गई। जिसके बाद अब इन ऑफिस के कर्मचारियों को मीटिंग करने के लिए Zoom और Google Meet जैसे एप्स का सहारा लेना पड़ा था। ठीक इसी तर्ज पर रिलायंस की तरफ से जियो मीट को भी लॉन्च किया गया।

JioMeet App क्या है?

Jio का ऐप पहले से ही Google Play store पर मौजूद है यहीं आपको जियो मीट एप भी मिल जाएगा। इस ऐप की तर्ज पर भी इसलिए लॉन्च किया गया की आप इसे अपने फोन में डाउनलोड करके अपने फोन से भी अपने ऑफिस की मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने सभी रिश्तेदारों से भी इसके जरिये बात कर सकते हैं।आपको बता दें की रिलायंस ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में तो कदम लगभग जमा ही लिया है। इसके साथ ही वह अपना बिज़नेस और तेजी से भी बढ़ा रहा है। जियो ने अपना पहला नया उत्पाद पेश किया है और झूम, गूगल मीट और अन्य लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स की दुनिया में जियो मीट इन सबको कड़ी टक्कर देगा।

अन्य कंपनिया जैसे- Zoom, Google Meet की सर्विसेज लिमिटेड हैं। यदि आपकी ऑफिस की टीम बड़ी है तो उसके लिए ये कंपनियां आप से चार्ज ले रही हैं। जबकि जियो मीट अभी अपनी किसी भी सर्विसेस पर किसी तरह का चार्ज नहीं कर रही है। जियो मीट में आप 1 to 1 मीटिंग से लेकर आप 100 यूजर के साथ अपनी ऑफिस की मीटिंग्स कर सकते है। इसके साथी ही जियो मीट पर आपको सिक्यूरिटी का भी कोई इशू नहीं है। आपको प्राइवेसी के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। JioMeet में भी आपको HD Video calling की सुविधा दी गई है। इसके जरिये आप अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं और अपना प्रेजेंटेशन भी दे सकते हैं।

ये भी पढ़िये: Jio Phone 3 Launch

जियो मीट में क्या फीचर्स हैं? (JioMeet Vs Zoom Vs Google Meet)

  • इसकी मदद से आप 1 to 1 मीटिंग कर सकते है इसके अलावा आप चाहे तो इसमें 100 यूजर से एक साथ भी मीटिंग कर सकते है।
  • जियो मीट की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें अनलिमिटेड HD Video और ऑडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर सकते है।
  • इसमें किसी तरह की कोई टाइम की पाबंदी नहीं है, आप बिना रुके 24 घंटे तक मीटिंग कर सकते है।
  • सिक्यूरिटी के लिए आप हर मीटिंग का पासवर्ड लगा सकते हैं वहीँ रिलायंस का कहना है कि आप हर मीटिंग को गोनिय भी रख सकते हैं।
  • जियो मीट की एक और बात इसे और भी ख़ास बनाती है की आपको इसमें Multi-device का सपोर्ट भी मिलता है, जिसकी मदद से आप 5 डिवाइसेस तक से लॉग इन कर सकते है।
  • Google Meet और Zoom की तरह आप जियो मीट में भी टेक्स्ट, फाइल और इमेज एक दुसरे के साथ शेयर कर सकते है।
  • जियो मीट में आपको Driving Mode का भी आप्शन दिया जाता है जिससे ड्राइविंग करते समय आपको कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा।
  • देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने वीडियो मीटिंग्स की बढ़ती मांग को देखते हुए खुद का जियो मीट ऐप डेवलप किया है। हमारे देश के प्रधानमंत्री भी मीटिंग करने के लिए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग करते हैं।




JioMeet को कहां से Download  करें?

जियो मीट एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है अगर आप Android यूजर हैं तो आपको Play Store पर जाना है, यदि आप Apple यूजर हैं तो आपको iOS Store में जाना है। फिर उसके सर्च बार में JioMeet डालना है, उसके बाद आपको पहला Application इस app का दिखाई देगा, फिर आप इसे इंस्टॉल पर क्लिक करके आसानी से अपने फोन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिओ मीट Windows और Mac OS के लिए भी उपलब्ध है, जो आप JioMeet की official website से डाउनलोड कर सकते है।

जियो मीट का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. जियो मीट को इनस्टॉल करें उसके बाद, इसे ओपन करें जिसके बाद आपको इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  2. नंबर डालने के बाद, आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, अब उस OTP को ऐप में रजिस्टर करने के लिए सत्यापित करें।
  3. जिसके बाद जियो मीट एप पर आपका अकाउंट बनकर तैयार है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप को जियो कॉन्फ्रेंसिंग सह सहयोग (Co-operation) ऐप भी कहा जाता है।

ये भी पढ़िये: Jio Fiber Registration

निष्कर्ष (Conclusion)

Google Meet और Zoom ऐप बाहरी ऍप्लिकेशन्स है। यदि भारत को आत्मनिर्भर बनना है तो स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करना होगा और जियो मीट ऐप स्वदेशी एप है। जिसका इस्तेमाल सभी भारतीयों को करना चाहिए ताकि देश की तरकी में सभी अपना हाथ बढ़ा सके। आपको जियो मीट के बारे में हमने पूरी जानकारी दे दी है। रिलायंस इंडस्ट्री धीरे-धीरे अपनी पहुँच बढ़ाती जा रही है, देखा जाये तो JioMeet App जितने भी पोपुलर प्लेटफार्म है उन सभी को सपोर्ट करता है। रिलायंस जियो की स्ट्रेटेजी हमेशा से यही रही है कि वह मार्केट में कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। दरअसल जियो मीट सभी पोपुलर प्लेटफार्म और डिवाइस को सपोर्ट करता है जियो मीट मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है। यदि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल होगा तो आप हमसे पूछ सकते हैं तो हमें आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment