पिछले कुछ सालों से रिलाइंस हर साल नई इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रहा है और लोगों को अपनी ओर आकर्षक कर रहा है ऐसी ही कुछ खबर आ रही है की रिलाइंस जियो फोन 3 के नाम से बहुत जल्दी ही मार्किट में एक स्मार्ट फोन लाने वाला है। जैसा की आपको मालूम है रिलायंस जियो फोन 2 को पिछले साल लॉन्च किया था जो की भारत में पूरी तरह सक्सेस रहा था। इससे कई साड़ी जुड़ी बातें आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताएंगे।
विषय-सूची
जियो फोन 3 क्या है?
आपको बता दें कि जियो फोन 2, जियो फोन से काफी अलग है, जियो फोन में साधारण कीपैड है, वहीं जियो फोन 2 में क्वॉर्टी कीबोर्ड है। जबकि जियो फोन 3 पूरी तरह से एक स्मार्ट फोन की तरह होगा और ऐसा भी कहा जा रहा है की यह डिवाइस की 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च होगी लेकिन अभी तक रिलायंस जियो द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अगर इसकी आधिकारिक पुष्टि हो जाती है तो भारतीय बाजार में एक बार फिर जियो इंडस्ट्री तहलका मचा देगी। रिलायंस ने लॉन्च किया है या लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
जियो फोन 3 के स्पेसिफिकेशन? ( Jio Phone 3 Specifications)
जियो फोन 3 में 5 इंच टच-स्क्रीन मिलेगी और इस फोन को 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। अगर इसके कैमरा की बात करें तो इसमें 5 MP होगा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा। इसकी बैटरी 2800 mAh होगी, डिस्प्ले 5" (12.7 cm) स्क्रीन रेजॉलूशन HD (720 x 1280 pixels) और रैम 2 GB तक होगी। रिलाइंस (Reliance) का यह हैंडसेट Android v8.1 (Oreo) ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही जियो फोन 3 में Quad core, 1.4 GHz प्रोसेसर है और अड्रेनो जीपीयू दिया गया है। इतना ही नहीं इसके साथ आपको गूगल के कई सारे लाइट ऐप्स भी मिलते हैं जिससे आपके फोन में स्पेस की कोई समस्या नहीं रहेगी। सिम स्लॉट में आपको ड्यूल सिम (Dual SIM) GSM+GSM मिलेगा। जिसमें आपको नेटवर्क 4G, 3G और 2G मिलेगा। ऑडियो जैक 3.5 mm स्पीकर की बात करें तो आपको अन्य फोन की तरह लाउडस्पीकर मिलेगा। सभी एंड्राइड की तरह इसमें भी वाईफाई (Wi-Fi) 802.11, b/g/n वाई-फाई फीचर्स मोबाइल हॉटस्पॉट (Mobile Hotspot), ब्लूटूथ, वॉल्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी Mass storage device, USB charging, microUSB 2.0, जीपीएस (GPS),ऑडियो जैक (Audio Jack) 3.5 mm होगी। ये सभी स्पसिफिकेशन्स आपको जियो 3 में मिलेंगे।
जियो फोन 3 कब लॉन्च होगा? (Jio Phone 3 Kab Launch Hoga)
रिलायंस जियो फोन 3 के लिए प्री-बुकिंग को लेकर आए दिन कुछ नई खबरे आती हैं वैसे पिछले साल यह भी खबर थी कि जुलाई 2019 से ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी लेकिन तब ऐस कुछ नहीं हुआ। लेकिन इसी साल जुलाई 27, 2020 तक फोन को लॉन्च किया जाना था लेकिन अभी तक रिलाइंस की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया है और ना ही इसकी लॉन्च डेट को लेकर जियो की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जियो फोन 3 की बुकिंग कैसे करें ? (Jio Phone 3 Booking/Registration)
रिलायंस जियो फोन 3 जो भी लॉन्च होगा इसकी बुकिंग लोग बहुत तेजी से करेंगे। क्योंकि पिछले कुछ सालों की बात करें तो जियो के प्रोडक्ट्स पर लोगों का भरोसा काफी बढ़ रहा है जिसे देखते हुए रिलाइंस टेक्नोलॉजी के साथ अपने कस्टमर्स को हर बेहतर सुविधा मुहैया कराना चाहता है। जब भी ये लॉन्च होता है इसकी बिक्री बहुत तेजी से होगी हो सकता है की लोगों को इसकी बुकिंग कराने के बाद कुछ हफ्तों का इंतजार करना पड़े। आप इसकी बुकिंग जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल स्टोर और जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।
जियो फोन 3 की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking)
जियो फोन 3 (Jio Phone 3) की ऑनलाइन बुकिंग के लिए मुख्य रूप से दो तरीके होंगे। आप Jio की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com से बुक कर सकते हैं। इइसके अलावा, आप अपने स्मार्टफोन पर Jio App से जियो फोन 3 (Jio Phone 3) की बुकिंग कर सकते हैं। आपको रजिस्टर करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। 3. फॉर्म भरने के बाद फोन को सफलतापूर्वक प्री-बुक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। एक बार जब आपने जियो फोन 3 (Jio Phone 3) की ऑनलाइन बुकिंग सफलतापूर्वक कर लेंगी तब आपको एक डिलीवरी की तारीख बता दी जाएगी। बुक करते समय आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करनी है या इसके एप्लीकेशन से भी आप फोन बुक कर सकते हैं। बुक करने के कुछ दिन बाद ही आप तक फोन पहुँच जाएगा।
जियो फोन 3 (Jio Phone 3) की ऑफलाइन बुकिंग
जिन कस्टमर्स को ऑनलाइन के बारे में नहीं पता उनके लिए Reliance Jio ने बुकिंग की ऑफलाइन सुविधा भी जारी रखी है। सीधे फोन बुक करने के लिए अधिकृत स्टोर पर जाएं। दोनों विधियों में बहुत अंतर नहीं है। ऑनलाइन मोड में आपको बिना कहीं जाए बिना वेबसाइट के माध्यम से उस फॉर्म को भरना पड़ता है। जबकि ऑफ़लाइन मोड में, आपको स्टोर पर पंजीकरण विवरण प्रदान करना होता है। ऑफ़लाइन बुकिंग के लिए, केवल अधिकृत स्टोर पर जाएं। उन धोखाधड़ी के बारे में जागरूक रहें जोकी काफी लोगों के साथ आज के समय में ज्यादा होती हैं। ऑफ़लाइन स्टोर पर बुकिंग करते समय, आपको संदिग्ध व्यवहार से अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
जियो फोन 3 की कीमत (Jio Phone 3 Price)
जियो फोन 3 की कीमत को लेकर भी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन फोन टेक्नोलॉजी से जुड़े एक्सपर्ट्स की माने तो उनका कहना है कि इसकी कीमत 63 डॉलर यानि करीब 4,500 रुपये से 3000 रुपये तक हो सकती है। कीमत को लेकर रिलाइंस बहुत क्लियर है उसे अपने कस्टमर्स का दिल नहीं तोडना है क्योंकि उसे अपना प्रोडक्ट्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना है और अपने कस्टमर्स को और बढ़ाना है इसलिए कीमत इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़िये: JioMeet Kya Hai
जियो फोन 3 रिचार्ज प्लान (Jio Phone 3 Recharge Plan)
उम्मीद है कि Reliance Jio अपने Jio Phone 3 के लिए भी कोई नई योजनाओं की घोषणा करेगा। साथ ही, हमें लगता है कि मौजूदा Jio Phone रिचार्ज प्लान भी डिवाइस पर काम करेंगे। अगर कंपनी स्मार्टफोन के साथ आती है, तो यह संभावना है कि उपयोगकर्ताओं के लिए यही प्लान जारी रहेंगे। जियो फोन 3 के रिचार्ज प्लान भी बहुत खास होते हैं, जो उपयोगकर्ताओं के बजट में होते हैं और उन्हें कंपनी से जुड़े रहने पर में मदद करता है।
हमने जियो फोन 3 के बारे में आपको अभी तक की लेटेस्ट जानकारी दी है अगर इससे जुड़ी आगे कोई भी खबर हमें मिलेगी तो हम आप तक इसे पहुँचाने की कोशिश करेंगे। यदि अभी आपको इससे जुड़े कुछ सवाल पूछने हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं जिसका उत्तर हम आपको देंगे।