GNM Kya Hai? GNM कोर्स की पूरी जानकारी हिन्दी मैं

Sharing is caring!

HELLO दोस्तो, Hindi UNO मैं आपका स्वागत है। आज के Blog Post मैं हम जानेंगे की वाकई मैं GNM Kya Hai और आप GNM Ki Tayari Kaise Kar Sakate Hai। जीएनएम की Fees कितनी होती है , इसके अछे कॉलेज कोण कोनसे है जीएनएम करने के क्या फैयदे होते है ,आप ये ब्लॉग पोस्ट पूरा जरूर पड़े हम आशा करते है की आपकी सारी शंकाओ का निरसन यहा पर आपको मिले।



जीएनएम कोर्स मेडिकल फील्ड से Related कोर्स होता है जीने मेडिकल क्षेत्र मै रुचि है, उनके लिए ये कोर्स एक अच्छा कोर्स माना जाता है। कई लोग जीने मेडिकल फील्ड मै रुचि रहने पर भी उनकी आर्थिक परिसतिथी या कम मार्क होने के वजह से मेडिकल फील्ड जैसे की डॉक्टर, pharmacy जैसे कोर्स को एड्मिशन नही मिलता उन के लिए ये एक महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है

GNM एक नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है। ये कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है, ये कोर्स कोई भी 12 वी पास छात्र कर सकता है, जीएनएम एक ऐसा कोर्से है जहा आप खुद अस्पताल या फिर किसी नर्सिंग होम मैं रेह के मरीजो की सेवा कर सकते है

GNM Kya Hai? (जीएनएम क्या है)

जीएनएम एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है की जिसे कोई भी लड़का या लड्की after 12th कर सकते है, ये कोर्स मेडिकल field से संबधित है। अगर आप चिकित्सक बनकर मरीजो की सेवा करना चाहते है। तो ये कोर्स करना जरूरी है, ये कोर्स का Duration 3 साल 6 महीने का होता है। पहले ये कोर्स 3 साल का ही होता था , लेकिन अभी 6 महीने के internship उसमै add कर दी है ।

GNM Full Form:

GNM Ka Full Form: General Nursing and Midwifery

GNM कैसे करे? (GNM Ke Liye Yogyata)

दोस्तो अभी हमने जाना की जीएनएम कोर्स क्या है। तो अभी ये कोर्स कैसे करे इसके बारे मै हम जान लेते है।

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

GNM Course का कोर्स करने के लिए आपको 12 वी तक शिक्षा लेना जरूरी होता है । अगर आप 12 विज्ञान के छात्र है तो आप का PCB (PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY) ग्रुप होना जरूरी होता है। आप Commerce या Art के छात्र है तो भी आप ये कोर्स कर सकते है। GNM Ka Course करने के लिए कोई एंट्रैन्स exam नही होती, केवल आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है।

आयु सीमा (Age Limit)

GNM Ka Course करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल और maximum 35 साल होनी चाहिए। यानि की अगर आप 17 साल से कम उमर के हो या 35 साल से ज्यादा उम्र के हो तो आप ये कोर्से नही कर सकते।

GNM प्रवेश प्रक्रिया (GNM Admission Process)

जीएनएम कोर्से के लिए प्रवेश लेने के लिए आपको कॉलेज मैं जा कर रजिस्ट्रेशन करना होता है , गोवेरमेंट कॉलेज मै एड्मिशन लेने के लिए आपको कोई exam देना नही होता आपके 12वी बोर्ड परीक्षा के मार्क्स पर ही एड्मिशन दिया जाता है, आपको 12वी कक्षा मै कम से कम 40% मार्क्स लेना जरूरी है। प्राइवेट कॉलेज का एड्मिशन प्रोसैस गोवेरमेंट कॉलेज से अलग होता है कई प्राइवेट कॉलेज मै एंट्रैन्स exam लिए जाते है।

आज कल ज्यादा तर एड्मिशन प्रोसैस ऑनलाइन हो चुके है, जीएनएम के भी कई कॉलेज का Registration प्रोसैस ऑनलाइन भी कर सकते है। ऑनलाइन प्रोसैस से हमारा कॉलेज जाने का टाइम बच जाता है और कम समय मै सभी प्रोसैस हो जाता है।

यह भी पढ़ें: ANM Course Kya Hai?

GNM Subjects

जैसे की हमने अभी जाना ये कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है तो अभी जान लेते है इस मैं कौन कौन से Subjects होते है।

First Year Subjects:

  • Anatomy And Physiology
  • Microbiology
  • Fundamentals Of Nursing
  • First Aid
  • Community Health Nursing
  • Health Education
  • Nutrition
  • Personal And Environmental Hygiene
  • Psychology
  • Sociology

Second Year Subjects:

  • Medical Surgical Nursing
  • Pharmacology
  • Psychiatric Nursing

Third Year Subjects:

  • Pediatric Nursing
  • Advanced Community Health Nursing
  • Midwifery And Gynecology




GNM Fees Structure (जीएनएम फी स्ट्रक्चर)

GNM ki Fees 250000-300000रु (3 साल) होती है। ये फी हर एक कॉलेज पे निर्भर करती है। हर कॉलेज का आपना एक फी structure होता है। government कॉलेज की तलना मै private कॉलेज की फी ज्यादा होती है।

GNM Colleges (जीएनएम कॉलेज के नाम)

जीएनएम के कुछ टॉप colleges के नाम हम जान लेते है।

  • Apollo College Of Nursing, Chennai
  • Bombay Nrse Training Institute
  • Bharti Vidyapeeth College Of Nursing
  • J.M.J. College Of Nursing Hyderabad
  • Oxford School Nursing Diploma College
  • Jamia Hamdard School Nursing College
  • Manipal School Nursing Diploma College

ये जीएनएम के कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट है, यहा एड्मिशन प्रोसैस 3 अलग तरीके से होता है जिसके बारे मैं हमने यहा पे बताया है

मेरिट लिस्ट (Merit List) – यानि की आपके 12वी के बोर्ड के मार्क्स पर मेरिट लिस्ट लगाई जाती है

डाइरैक्ट एड्मिशन (Direct Admission) – इस प्रोसैस मै ज्यादा टाइम नही लगता आपको किसी भी लिस्ट का इंतज़ार नही करना पड़ता आपका डाइरैक्ट एड्मिशन मिल जाता है।

प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) – प्रवेश परीक्षा जादा तर Private कॉलेज मै रखी जाती है अगर आपको बोर्ड exam मै कम मार्क्स भी आए और आपका मेरिट लिस्ट थ्रू न्ंबर नही लगा तो आप ये कॉलेज प्रवेश परीक्षा दे के एड्मिशन ले सकते है । ये परीक्षा हर कॉलेज की अलग अलग होती है।

GNM Ki Salary Kitani Hoti Hai (जीएनएम की सैलरी कितनी होती है )

जीएनएम की Salary कई सारे मुद्दो पर निर्भर होती है , जैसे की कॉलेज Internship प्रैक्टिस आप एचएम किस जागा कैसा और कितना काम करने वाले है । एक fresher नर्स की salary 2.5 से 3.5 लाख रुपये सालाना हो सकती है, और एक experience नर्स की सैलरी 7.5 से 8 लाख रूपये सालाना होती है।

जीएनएम कोर्स करते समय आप intership किसी अछे से चिकित्सालय मै करे तो आपको Practical knowledge ज्यादा मिलता है आर ये आपको नोकरी मै भी फायदेमंद होता है।

GNM Nursing Ke Baad Kya Kare (जीएनएम नर्सिंग के बाद क्या करे)

जीएनएम नर्सिंग के बाद आपको एक अछी नर्स की जॉब मिल जाती है । जीएनएम के बाद आप किसी गोवेरमेंट आर प्राइवेट कॉलेज मै जॉब के लिए Apply कर सकते है।

GNM करने के फायदे:

  • जीएनएम करने के कई सारे फायदे होते है, सबसे महत्वपूर्व जीएनएम करने के बाद आपके पास एक रजिस्टर सर्टिफिकेट होता है। जो की आप को एक अछी जॉब और सैलरी दिलाने मै मदद करता है।
  • जीएनएम करने से आप independent बन सकते है।
  • जीएनएम मै आप को हर दिन नया काम सीखने को मिलता है।
  • जीएनएम करने का सबसे अच्छा फाइदा ये है की आपको अलग अलग शिफ्ट मै काम करने का अवसर मिलता है।
  • आप को लोगो के साथ रहने का और उनकी सेवा करने का अवसर मिल जाता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट मैं आप ने पढ़ा की GNM Course Kya Hota Hai? और हम आशा करते है की आपको हमारी ब्लॉग पोस्ट के जरिये GNM Course Kya Hai in Hindi के बारे मैं सारी पर्याप्त जानकारी मिली होगी

आपको GNM Course के बारें मैंने कोई सवाल है या फिर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो नीचे दिये गए Comment box मैं कमेंट कर के हमे जरूर बताए आपके comment हमारे लिए बहोत जरूरी है.

अगर आप के कोई दोस्त medical क्षेत्र मैं अपना Careeer करना चाहते है तो उनके साथ ये पोस्ट जरूर शेर कीजिये।

Renuka Patil

रेणुका पाटील Hindi UNO की संस्थापिका और मुख्य लेखिका है, उन्हे शिक्षा और तकनीक से जुड़े लेख लिखने मैं रुचि है। लिखने के अलावा इन्हे नयी फिल्मे और नए टीवी प्रोग्राम्स देखना बहुत पसंद है।

144 thoughts on “GNM Kya Hai? GNM कोर्स की पूरी जानकारी हिन्दी मैं”

  1. Agr hme paise ki problem ho or hm private nhi kr paye to government ke liye kya karna Hoga because government me Kam paise large honge

    Reply
    • संगीता, आप आर्ट से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
  2. Hello mam me 12th math se kiya hun total marks 49% hai but English me 34 marks hi kiya me GNM kar sakta hu government job lene ke time mujhe koi problam v hoga GNM cours karne ke liye English me minimam Kitna marks honi cahiye

    Reply
    • रमन, अगर आप 12th पास है तो आप GNM कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए आप किसी भी गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट चेक कर सकते है।

      Reply
  3. Hello mam, kya hum gnm kea baad apna chota sa clinic ya nursing home khol saktaea hai only for pregnant lady delivery..plz reply me..

    Reply
    • पूजा, जीएनएम नर्सिंग के बाद आपको एक अछी नर्स की जॉब मिल जाती है । जीएनएम के बाद आप किसी गोवेरमेंट आर प्राइवेट कॉलेज मै जॉब के लिए Apply कर सकते है।

      Reply
    • शीतल, आप नॉन-मेडिकल से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
    • Mam mujhe koi government collage suggest kijiye for GNM courese. Mai GNM course krna chati hu pr parents itna budget affort nhi kr sakte, please koi government college btaiye delhi mai

      Reply
    • माहि, आप साइंस/मैथ्स से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
    • अंजू, आप फ़िलहाल तो सिर्फ इंडिया मैंने ही नर्स की जॉब कर सकती है क्यों की अमेरिका के नर्सिंग कोर्सेज अलग होते है.

      Reply
  4. Meri chemistry physics or computer science hain or main ye course karna sahti hu toh please aap mujhe bataiye ki mai ye course kar paungi ya nehi??sir.

    Reply
    • दीपशिख, आप साइंस से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
  5. GNM course k liye mp k government college btaiye jha Kam fees ya scholar ho and admission process btaiye government collage mp me and government college me hi yadi koi private ye course Karna chahe to ho skta Hai Kya?

    Reply
    • सुषमा, मैंने प्रोसेस ऊपर आर्टिकल मैं बताया है वो आपको फिर से एक बार पढ़ना होगा और गोवेर्मेंट कॉलेज की फीस और स्कालरशिप की जानकारी के लिए आपको गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट से आपको जानकारी मिलेगी।

      Reply
    • कृष्णा, आप साइंस से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
    • पूनम , आप आर्ट से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
    • शिशु ,मैं आप को एक आसान वे बताती हु जिस से आप अपने city और state के बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेजेस ढूंढ सकती है.

      आपको गूगल मैं जा के सर्च करना है, बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन मुंबई OR बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन महाराष्ट्र

      आप अपने हिसाब से सिटी और स्टेट का नाम चेंज कर सकती है, मैं आशा करती हु इससे आपकी मदत होगी।

      Reply
    • रविंद्र, आप आर्ट से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
  6. मैं ये जानना चाहता हु की अगर मैं 35 वर्ष से पहले भी GNM Course कम्प्लीट कर लूं तो ,, 35 वर्ष के बाद मैं सरकारी जॉब अप्लाई कर सकता हूँ क्या ????-कृपया बताइये

    Reply
  7. Mai krna chahti hu but main ek bar me sari fees nhi de sakti. Docter banna mera sapna h . Kya aisa ho sakta h ki mai thodi thodi fees jma kru please sir reply me Or mujhe btana jrur kya mai kar sakti hu please

    Reply
    • आयुषी, आप गोवेर्मेंट नर्सिंग कॉलेज मैं अप्लाई कर सकती है वह फीस भी काम होती है.

      Reply
    • दिवाकर, आप साइंस/मैथ से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
  8. Government College me admission kaise mile or eski kya process hoti hai 12 th me 75 percentage or medhavi student ke liye kya process hoti h eske pure corss ki free kitni h please help me

    Reply
    • प्रीती, गवर्नमेंट कॉलेज का प्रोसेस अलग होता है उसकी जानकारी आपको उस कॉलेज की वेबसाइट पे ही मिलेगी और कॉलेज के आधार पर GNM की फीस INR 20,000 से INR 1,00,000 तक होती है

      Reply
  9. Mam,
    GNM करने के बाद , क्या गांव में रहकर एक निजी मेडिकल स्टोर के साथ -साथ मरीजो का इलाज कर सकते है।

    Reply
    • नितिन, मुझे नहीं लगता ऐसा करना उचित होगा फिर भी अधिक जानकारी के लिए आप किसी भी गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट पे जा सकते है.

      Reply
    • नरेश, हर एक गवर्नमेंट कॉलेज की एप्लीकेशन फॉर्म डेट अलग अलग होती है इस वजह से आपको उस नर्सिंग कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पे ही सही डेट की जानकारी मिलेगी।

      Reply
    • शिवम् , आपको exam की जानकारी के लिए नर्सिंग कॉलेजेस की वेबसाइट पे जाना होगा।

      Reply
  10. Mam iss baar 12th ke exam nhi hue h to iss bar govt. College ki admission process kya hogi kya 12th ki marksheet se ya fir entrance exam hoga jaldi btaiye plllllzZZzzZZZ

    Reply
    • लेखा, GNM एडमिशन आपके 12th के मार्क्स पे ही होगा अधिक जानकारी के लिए आपको नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट पे जाना होगा।

      Reply
  11. Hlo ma’am I’m from UP ma’am government college konsa h plz tell me or ma’am Kya GNM course tottaly English m hota h hindi m nhi

    Reply
    • शिवानी, मैं आप को एक आसान वे बताती हु जिस से आप अपने city और state के बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेजेस ढूंढ सकती है.

      आपको गूगल मैं जा के सर्च करना है, बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन मुंबई OR बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन महाराष्ट्र

      आप अपने हिसाब से सिटी और स्टेट का नाम चेंज कर सकती है, मैं आशा करती हु इससे आपकी मदत होगी।

      GNM की एग्जाम आपकी मातृभाषा मैं भी होती है.

      Reply
  12. Hi mujhe bhi gnm curse krna hai to is me exam hota h agr hota h to question kese aate h…… Please mujhe bataye

    Reply
    • वंशिका, अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से GNM करना चाहती है तो वह पे कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होती।

      Reply
    • ज्योति , मैं आप को एक आसान वे बताती हु जिस से आप अपने city और state के बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेजेस ढूंढ सकती है.

      आपको गूगल मैं जा के सर्च करना है, बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन मुंबई OR बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन महाराष्ट्र

      आप अपने हिसाब से सिटी और स्टेट का नाम चेंज कर सकती है, मैं आशा करती हु इससे आपकी मदत होगी।

      Reply
  13. GNM A gread ki kawn kawn so sub hai maim aap bta skti h plzz
    Aur gnm knowledge mujhe bhut achhi lgi mujhe bhut help mila ishe

    Reply
    • संजना, मैंने GNM के सब्जेक्ट्स के नाम ऊपर आर्टिकल मैंने लिखे हुए है कृपया आर्टिकल फिरसे एक बार ध्यान से पढ़े.

      Reply
    • आशीष, GNM एप्लीकेशन फॉर्म की डेट्स हर स्टेट/राज्य के हिसाब से अलग अलग होती है, आपको आपके राज्य के मुताबिक एप्लीकेशन फॉर्म डेट चेक करना होगा।

      Reply
  14. I am very happy to hear from you. Now I want to do this course now too. And I am interested. I am also happy GNM course

    Reply
  15. Gnm करने मे कितने रुपए साल दिने परते हे जी परवाते collage me

    Reply
  16. Hello mam,
    Mai GNM course krna chati hu pr parents ka itna budget nhi hai ki private se kr saku, please aap koi government collage suggest kijiye

    Reply
    • रिंकल, मैं आप को एक आसान वे बताती हु जिस से आप अपने city और state के बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेजेस ढूंढ सकती है.

      आपको गूगल मैं जा के सर्च करना है, बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन मुंबई OR बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन महाराष्ट्र

      आप अपने हिसाब से सिटी और स्टेट का नाम चेंज कर सकती है, मैं आशा करती हु इससे आपकी मदत होगी।

      Reply
    • रिंकल, मैं आप को एक आसान वे बताती हु जिस से आप अपने city और state के बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेजेस ढूंढ सकती है.

      आपको गूगल मैं जा के सर्च करना है, बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन मुंबई OR बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन महाराष्ट्र

      आप अपने हिसाब से सिटी और स्टेट का नाम चेंज कर सकती है, मैं आशा करती हु इससे आपकी मदत होगी।

      Reply
    • अंकित, यहाँ मैं राजस्थान के कुछ गवर्नमेंट कॉलेजेस के नाम दे रही हु जहा से आप GNM कर सकते है।

      १. AIIMS Jodhpur
      २. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University – DSRRAU
      ३. Government College of Nursing, Jaipur
      ४. Maharana Pratap National Institute of Nursing Education and Research, Jagatpura , Jaipur

      Reply
    • सान्या, अगर आप ने अपना 12th आर्ट्स से किया है तो भी आप GNM कर सकती है, सब्जेक्ट्स की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

      Reply
    • निशा, ये हर किसी कॉलेज पे आधारित होता है, इसके लिए आपको संबन्धित कॉलेज मैं संपर्क करना होगा.

      Reply
  17. सायन्स मे पडी पूरी हुई मुझे 81 मार्क्स हे मॅम मेरा महाराष्ट्र मे किधर भी नंबर लगा तो मै करने के लिए तयार हु मेरी कुछ हेल्प करो ना मेरे पापा की बहुत इच्छा आहे

    Reply

Leave a Comment