आज हम आपको एजुकेशन फील्ड से जुड़े एक कोर्स के बारे में बताएंगे जिसका नाम है बीएससी नर्सिंग कोर्स। यदि आप भी बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपको जरुर पढ़ना चाहिए। इस लेख में आपको हम पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। दरअसल यह अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है। जिसे सिर्फ साइंस साइड से पढ़ने वाले बच्चे ही कर सकते हैं। जो बच्चे नर्सिंग कोर्स में करियर बनाने का सपना देख रहें हैं, हम उन्हें बताएंगे की आखिर इसमें क्या क्या होता है। आइये जानते हैं
विषय-सूची
BSc Nursing Kya Hai? (बीएससी नर्सिंग क्या है?)
बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) अंडर ग्रेजुएट डिग्री है। यह 4 साल का डिग्री कोर्स है, दरअसल इस कोर्स में स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी चीजों के बारे में बताया जाता है और कैसे आपको एक मरीज की देखभाल करनी है ये भी बताया जाता है। भारत में उपलब्ध नर्सिंग कोर्स में मुख्य रूप से दो बैचलर प्रोग्राम है, बेसिक B.Sc (4 वर्ष) और पोस्ट बेसिक B.Sc (2-3 वर्ष), भारत में एक B.Sc नर्सिंग को एक डिस्टेंस कोर्स के रूप में भी कर सकते है। नर्सिंग एक स्वास्थ्य देखभाल व्यवसाय है जो व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित करता है ताकि वे अधिकतम मरीजों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता का ध्यान रख सके।
B.Sc. Full Form:
BSc का Full Form: Bachelor of Science
BSc Nursing Kaise Kare? (बीएससी नर्सिंग कैसे करें?)
आपको बता दें की बीएससी नर्सिंग कोर्स इंडियन नर्सिंग कौंसिल (Indian Nursing Council) के अंडर में आता है। बीएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म है बैचलर्स ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग है। इस कोर्स को जो भी छात्र करना चाहते हैं उन्हें 10वीं कक्षा में अच्छा मार्कस लाने होंगे ताकि वह 11वीं में साइंस साइड से पढ़ सके और बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपको 11वीं से ही Physics, Chemistry, Biology विषय को चयन करना होगा। उसके बाद12वीं में 50% से ज्यादा मार्क्स लाने पर ही एंट्रेंस एग्जाम के योग्य होंगे। उसके बाद आप किसी भी गोवेर्मेंट या प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जरूर पढ़िए: ANM Nursing Kya Hai?
BSc Nursing प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)
प्रवेश प्रक्रिया मुख्य रूप से संबंधित प्राधिकारी द्वारा किये गये प्रवेश परीक्षा पर निर्भर करती है। प्रवेश परीक्षा में उनके अंको के अनुसार विद्यार्थीयो को सेलेक्ट किया जाएगा। विद्याथियों को आवेदन करने के लिए दो विकल्प होते हैं ऑनलाइन मोड और ऑफ़लाइन मोड।
ऑनलाइन भरने के लिए संबंधित प्रवेश परीक्षा की व्यवस्थापक वेबसाइट पर जाएं और आवश्यकताओं को भरें। इसके बाद पूर्ण रूप से प्रिंट आउट निकाल लें। संबंधित परीक्षा निकायों को अनिवार्य दस्तावेजों और विशिष्ट राशि के डीडी के साथ प्रिंट करना आवश्यक है। ऑफ़लाइन एप्लिकेशन के लिए छात्र परीक्षा या निकाय के केंद्र से ब्रोशर के साथ फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
एडमिशन की प्रक्रिया मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षा पर ही निर्धारित होती है। दो प्रकार की प्रवेश परीक्षा है, जो कि एक चिकित्सा पद्धति में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए वार्षिक आधार पर आयोजित की जाती है और दूसरी जो नर्सिंग के लिए विशेष रूप से आयोजित कि जाता है। छात्रों को संबंधित शरीर से प्रवेश फार्म मिलता है और रुचि क्षेत्र का चयन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा में अंक के अनुसार कॉलेजों को आवंटित (allot) किया जाता है और छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए आगे भेजा जाता है। एडमिशन लेते समय विद्यार्थी की उम्र कम से कम 17 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए।
बीएससी नर्सिंग कॉलेज? (BSc Nursing Colleges)
यदि आप बीएससी नर्सिंग करने के लिए एक अच्छे और गोवेर्मेंट कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं तो हम आपको उन कॉलेज भी बताएंगे, जो इस प्रकार हैं :
- आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, दिल्ली
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- शरद यूनिवर्सिटी, नोएडा
- आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, रायपुर
- आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, सांगली (महाराष्ट्र)
- बॉम्बे नर्सेज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मुंबई
- डॉ राम मनोहर स्कूल नर्सिंग डिप्लोमा कॉलेज, अयोध्या
- J.M.J कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, हैदराबाद
- जामिया हमदर्द स्कूल नर्सिंग डिप्लोमा कॉलेज, दिल्ली
- लक्ष्मी बाई बत्रा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, दिल्ली
- मणिपाल विद्यालय ऑफ़ नर्सिंग, कर्णाटक
ये सभी कॉलेज बीएससी नर्सिंग करने के लिए काफी प्रचलित हैं और जो भी विद्यार्थी 12वी Physics, Chemistry, Biology से पास करते हैं उन्हें इन सभी कॉलेजो में आवेदन करना चाहिए ये सभी अच्छे कॉलेज हैं।
बीएससी नर्सिंग फीस स्ट्रक्चर क्या है? (BSc Nursing Fee Structure)
जब भी विद्यार्थी एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उनका सबसे बड़ा सवाल यही होता है की कौन-सा कॉलेज कम पैसे में ये कोर्स करवा रहा है। तभी वह उस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं।
बीएससी नर्सिंग के लिए फी स्ट्रक्चर अलग अलग कॉलेजस में अलग अलग होता है, बीएससी नर्सिंग के लिए आप जो भी कॉलेज चुनते है, तो उस कॉलेज की वेबसाइट पर कोर्स का पूरा फीस स्ट्रक्चर मौजूद होता है। वैसे एक अनुमानित फीस 50,000 रूपए से 8,00,000 रूपए तक हो सकती है।
जरूर पढ़िए: GNM Ki Fees
बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (BSc Nursing Entrance Exam)
जिन विद्यार्थीयो को अच्छे कॉलेज के लिए बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और उस एग्जाम में उन्हें अच्छे अंक लाने पर ही एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। आमतौर पर इसका Entrance का Exam मई-जून में होता है और इसका रिजल्ट जून / जुलाई तक निकल जाते हैं।
इसके अलावा अगर आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा नंबर से पास होते है तो आपको जरूर एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिले जाएगा। अपना पूरा ध्यान लगा कर एंट्रेंस की तैयारी करें जिससे आपके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा मार्क्स आ सके। सबसे जरूरी बात नर्सिंग कोर्स के पूरे प्रैक्टिकल ज्ञान लेने की कोशिश करें ये एंट्रेंस में आपके लिए एक बेनिफिट रहेगा और आगे भी आपको काफी मदद मिलेगी।
बीएससी नर्सिंग मैं कौन-कौन से विषय होते हैं? (BSc Nursing Subjects)
बीएससी नर्सिंग के पहले साल के विषय (B.Sc. Nursing 1st Year Subjects)
- Anatomy
- Physiology
- Nutrition
- Biochemistry
- Nursing Foundation
- Psychology
- Microbiology
- Introduction To Computer
- English
बीएससी नर्सिंग के दूसरे साल के विषय (B.Sc. Nursing 2nd Year Subjects)
- Sociology
- Pharmacology
- Pathology And Genetics
- Medical-Surgical Nursing
- Community Health Nursing
- Communication And Educational Technology
बीएससी नर्सिंग के तीसरे साल के विषय (B.Sc. Nursing 3rd Year Subjects)
- Medical-Surgical Nursing
- Child Health Nursing
- Mental Health Nursing
- Midwifery And Obstetrical Nursing
बीएससी नर्सिंग के चौथे साल के विषय (B.Sc. Nursing 4th Year Subjects)
- Midwifery And Obstetrical Nursing
- Community Health Nursing
- Nursing Research And Statistics
- Management Of Nursing Services And Education
बीएससी नर्सिंग के लिए रोजगार के क्षेत्र (BSc Nursing Jobs and Career, Future Scope)
- क्लिनिक एंड हेल्थ डिपार्टमेंट
- डिफेन्स सर्विसेज
- हॉस्पिटल्स
- इंडस्ट्रियल हाउसेस एंड फैक्ट्रीज
- नर्सिंग होम्स
- नर्सिंग साइंस स्कूल्ज
- अनाथालय और ओल्ड एज होम
- रेलवेज एंड पब्लिक सेक्टर मेडिकल डिपार्टमेंट
- ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद सभी विद्यार्थियों के मन ये सवाल होता है और होना भी जरूरी है, कि इसमें Salary कितनी होगी? इसमें सैलरी आपके कॉलेज, डिग्री और आपकी विशेषज्ञता पर आधारित है, फिर भी अगर एवरेज एनुअल सैलरी की बात करें तो 2-5 लाख तक की आपको जॉब मिल जाएगी।
बीएससी नर्सिंग के बाद आप MSc Nursing पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है. यह कोर्स करने से आपकी सैलरी और बढ़ सकती है।
Conclusion (निष्कर्ष)
बीएससी नर्सिंग के लिए रोजगार के क्षेत्र में ये सभी ऑप्टशन आपके पास होते हैं। अब ये उस विद्यार्थी पर निर्भर करता है की वह इन सभी फ़ील्ड्स में से कौन सी फील्ड को चुनता हैं। मौजूदा समय को देखते हुए छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। हमने आपको इस लेख में बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़ी सभी बाते बताई हैं। इसके अलावा यदि आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं। आपके उस सवाल का जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
SIR MAINE 12th MATH SE KIYA HAI TO KYA MAI BSC NURSING ME APPLY KR SAKTI HOON
प्रतिष्ठा,नहीं आपका PCB ग्रुप होना चाहिए तो ही आप कर सकती है.
nahi kr skti aap sirf biology se kr skti ho aap
Bsc nursing in rajsthan government college m admition 12%k aadar par hota h kya
Bsc nursing in rajsthan government college m admition 12%k aadar par hota h kya.
Reply me please madam
Government college ka fee kitna hai mam