एयरटेल ने भी जियो की तरह Airtel XStream Fiber को लांच कर दिया है। आज हम आपको एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है इसके बारे में सब कुछ बताएंगे। आप इसे कहा से बुक करें इसके प्लान क्या है इसका प्राइस क्या है इसका इन्सटॉलूशन कैसे होगा। इन सभी सवालों के जवाब हम आपको देंगे लेकिन आपको उसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप इसके फायदे और नुकसान जान पाएंगे। एयरटेल के इस फैसले से उसके ग्राहकों को इसका फायदा ज्यादा मिलेगा। बाजार में जियो को भी कड़ी टक्कर देने के लिए भारतीय एयरटेल ने ये फैसला लिया है। आइये अब जानते हैं की एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है (Airtel Xstream Fiber Kya hai)?
विषय-सूची
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है ? (Airtel Xstream Fiber Kya hai)
जैसा की आप सब जानते हैं की यह एक टेलीकॉम कंपनी है, एयरटेल कंपनी ने Jio Fiber को टक्कर देने के लिए अपना फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू किया है। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत कंपनी अपने सभी Xstream Fiber Broadband प्लान के साथ Xstream Android 4K TV Box दे रही है। यही नहीं, कंपनी इसके साथ कॉम्प्लिमेंट्री OTT ऐप्स का एक्सेस भी प्रदान करेगी। इससे एयरटेल को आने वाले समय में काफी फायदा मिलेगा। कंपनी इसके तहत अपने ग्राहकों को एक प्रकार की मेम्बरशिप प्लान ऑफर कर रही है। ताकि बाजार में उसके ग्राहक और बढ़े। आने वाले समय में जियो और एयरटेल में काफी टक्कर देखने को मिलेगी जिसका पूरा फायदा उनके ग्राहकों को मिलेगा।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान और उसके प्राइस क्या है? (Airtel Xstream Fiber Plans and Pricing)
एयरटेल क्सस्ट्रीम फाइबर के साथ अपने पांच नए प्लान्स लांच किये है. Airtel XStream Fiber का बेसिक प्लान की शुरुआत 499 रुपये से होती है इसमें 18 % GST जुड़ने के बाद यह प्लान 590 का हो जाएगा और इसमें आपको 3333 जीबी डाटा मिल रहा है वो भी 40Mbps की स्पीड के साथ, लेकिन इसमें आपको कोई भी उन्हीं OTT प्लेटफार्म का फायदा मिलेगा जो एयरटेल एक्सट्रीम ऐप पर उपलब्ध है। एयरटेल का 7
ब्रांड्स के साथ टाइअप है केवल वही OTT कंटेंट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा और ये सभी प्लान्स में उबलब्ध है। अब हम 799 के प्लान की बात करें तो इसमें भी 18 % GST जुड़ने के बाद यह प्लान 942 का हो जाएगा, इसमें ग्राहकों 3333 जीबी के साथ 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ डेटा मिलता है इसमें भी आपको उन्हीं OTT कंटेंट का फायदा मिलेगा जिनसे एयरटेल का टाइअप है। जबकि 999 रुपये के प्लान में भी 18 % GST जुड़ने के बाद यह प्लान 1179 का हो जाएगा और इसमें भी आपको 3333 जीबी डाटा वो भी 200Mbps की स्पीड के साथ जो की काफी अच्छी स्पीड है, 1,499 रुपये के प्लान में भी 18 % GST जुड़ने के बाद यह प्लान ग्राहकों को 1769 का पड़ेगा इसमें भी आपको 3333
जीबी डाटा वो भी 300Mbp की स्पीड के साथ और अब बारी आती है सबसे बड़े प्लान की जो है 3,999 रुपये का प्लान इसमें भी 18 % GST जुड़ने के बाद यह प्लान 4719 जाएगा आपको 3333 जीबी डाटा और 1Gbps तक की स्पीड मिलती है। इन सभी में आपको अनलिमिटेड वॉइस कालिंग मिल रही है। अब देखना ये है की एयरटेल को कस्टमर को लुभाने के लिए और क्या करना पड़ेगा। अगर एयरटेलअपनी प्राइस और डिवाइस में कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट देता है तो जियो को इससे थोड़ा नुकसान हो सकता है और बाजार में एयरटेल की मांग बढ़ सकती है। लेकिन आने वाले समय में किसे फायदा और किसे नुकसान होगा इसका पता भी तभी चल पाएगा।
क्या एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर अनलिमिटेड प्लान दे रहा है ? (Kya Airtel Xstream Fiber Unlimited Plans Provide Karta Hai?)
आपको बता दें की एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर लेने पर और जो उनके पहले से ग्राहक हैं उन सबको मुफ्त असीमित कॉल, एंटरटेनमेंट के कुछ ही चैनल मिल रहें हैं और सबसे जरूरी बात की एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर इन सभी प्लान में अपने सभी ग्राहकों को केवल अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दे रहा है। इन सभी प्लान में 3333 जीबी डाटा भी उपलब्ध करा रहा है। असीमित कॉल के लिए आपको कोई लैंड लाइन फ़ोन नहीं दिया जाएगा। लेकिन इसमें आपको कंपनी फ्री लैंड लाइन का कनेक्शन दे रही है, इसमें आपको अपना फोन यूज करना होगा और उसे आप
राऊटरसे कनेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद आप अनलिमिटेड वॉइस कॉल पूरे देश में कर सकते हैं। इसका फायदा एयरटेल को जरूर मिल सकता है, लेकिन अब देखना ये हैं की एयरटेल इसमें कितना कामयाब हो पाता है।
एयरटेल एक्सट्रीम सेट-टॉप बॉक्स क्या है ? (airtel xstream setup box kya hai)
एयरटेल एक्सट्रीम सेट-टॉप बॉक्स Android 9.0 पर बेस्ड है और 4K Hybrid है। इस डिवाइस को आप अपने टीवी से कनेक्ट करें और इसमें आपको सैटेलाइट टीवी चैनल ही देखने को मिलेंगे। इस सेट टॉप बॉक्स को आपको हर महीने 452 रुपय का रिचार्ज भी कराना पड़ेगा वो भी लगातार 12 महीनों तक। यदि इसमें आप लाइव टीवी की सुविधा भी चाहते हैं तो आपको पहले महीने ही 555 रुपय का भी रिचार्ज कर वाना पड़ेगा। इसके आलावा अगर आप OTT प्लेटफॉर्म का भी मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 153 रूपए का रिचार्ज करवाना पड़ेगा लेकिन इसके लिए आपके पास उन OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन होना भी जरूरी है तभी आप उन OTT प्लेटफॉर्म्स को देख पाएंगे। आप इस बॉक्स की मदद से Amazon , Zee5, Netflix और Airtel Store एक्सेस कर सकेंगे जब आपके पास खुद का सब्सक्रिप्शन होगा। Airtel Xstream सेट-अप बॉक्स में आपको OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा तभी मिलेगा जब आप ये सेट टॉप बॉक्स एयरटेल से लगवाते हैं। वहीँ इसमें आपको वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। इसके रिमोट में गूगल असिस्टेंट की सुविधा भी है जिससे आप वर्बली भी रिमोट के बटन को दबाकर इन्सट्रक्शन दे सकते हैं। सिंगल क्लिक से ऐप ओपन करने के लिए रिमोट में गूगल असिस्टेंट और नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन जैसे हॉट कीज़ भी मौजूद हैं।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर रजिस्ट्रेशन और इंस्टॉलेशन प्रोसेस और सिक्योरिटी डिपॉजिट कितना होगा ? (Airtel Xstream Fiber Registration and Installation Process, Security Deposit)
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Box) को ट्रस्टेड ई -कॉमर्स की वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं जैसे की Amozon, Flipkart आदि। ऑनलाइन आर्डर करने पर हो सकता है की आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल जाए। जब यह आपको डिलीवर होगा तब आपको इसे इंसटाल करवाने के लिए एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल करके इसके इंस्टॉलेशन के लिए बोलना पड़ेगा। उसमें भी आपको कुछ चार्ज देना पद सकता है अगर एयरटेल का कनेक्शन आपके घर से दूर होगा तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। सबसे जरूरी बात यह है की हर
शहर में यह चार्ज अलग अलग हैं। आप एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर इससे जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आप माय एयरटेल ऐप पर जाकर भी इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर हम इसके सिक्योरिटी डिपॉजिट की बात करते हैं तो इसके लिए ग्राहक को 1500 रुपय देने होंगे।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर अवैलबलिटी (Airtel Xstream Fiber Availability)
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के लिए आपको इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। ऑर्डर करने के बाद 4 से 5 दिन में यह आपको मिल जाएगा। इसके लिए आपको कोई बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसकी कीमत 3999 है। आप इसे ऑफलाइन भी ले सकते हैं इसके लिए आपको एयरटेल स्टोर पर जाना होगा उसके बाद यह आपको तुरंत मिल जाएगा।
कन्क्लूजन (Conclusion)
यदि आप एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत यूजफुल रहा होगा। हमने आपको इस लेख में इसके फीचर्स, प्लान और कीमत के बारे में बताया है। जिसके बाद आपको यह समझना आसान हो जाएगा कि आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं। यदि आपके मन में इससे जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।