हैलो दोस्तो आपका हमारे HINDI UNO ब्लॉग मै तहे दिलसे स्वागत है। दोस्तो आपने आधार के बारे मै तो सुना ही होगा, भारत मै हर व्यक्ति के पास Aadhaar Card होना कितना जरूरी हुआ है, आज हम उसी के बारे मै जानेगे की Aadhaar Card Kya Hai। अगर आप आपना आधार कार्ड बनवाना चाहते है और आधार कैसे बनवाना नही जानते तो आधार कार्ड कैसे प्राप्त करे और उसे प्राप्त करने के लिए कोनसे कागजात होना आवश्क होते है, ये भी आज हम आपको इसी ब्लॉग पोस्ट मै बताएँगे।
हम सभी लोगो से सुनते है की आधार कार्ड होना आवश्क है, आधार सामान्य व्यक्ति का अधिकार है लेकिन आधार क्यू जरूरी है कहा कहा इसकी आवश्क होती है इसके बारे मै भी आज हम आको बताएँगे। सभी जानकारी के लिए आर्टिक्ल्र अन्त तक जरूर पड़े।
विषय-सूची
Aadhaar Card Kya Hai? (आधार कार्ड क्या है)
Aadhaar Card भारत सरकार की और से प्रदान किया जाने वाला विशिष्ट पहचान पत्र है। इस कार्ड पर आपका पूरा नाम, आपका पूरा पता, आपकी जन्मतारीख, आपका फोटो, आपका मोबाइल नंबर ये जानकारी होती है। इसी के साथ आधार कार्ड पर 12 digit नंबर होता है जो की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक येसी संस्था है जो की भारत के हर व्यक्ती को एक राष्ट्रीय पहचान देने के लिए स्थापित कि गई है। Aadhaar Card पर आने वाला ये 12 अक्षरी नंबर हर एक व्यक्ती के लिए अलग होता है। आप ये नंबर यूआईडीएआई के वेबसाइट पर डालने के बाद आपकी पूरी जानकारी बताता है। आधार कार्ड हर भारतीय व्यक्ति को पहचान प्रदान करता है, लेकिन आप भारत देश के निवासी होने का नागरिकत्व नही प्रदान करता।
आधार कार्ड डेमोग्राफिक और बाओग्राफिक आधार पर प्रत्येक व्यक्ति को पहचान प्रदान करता है, आधार वैश्विक इनफ्रास्ट्रक्चर पहचान प्रदान करेगा जो की राशन कार्ड और पासपोर्ट लायसन्स जैसे आदि दस्तेज के फॉर्म्स भरते वक्त काम आता है।
Aadhaar Full Form:
Aadhaar का कोई Full Form नहीं है। आधार एक हिन्दी शब्द है, जिसका मतलब है “निव”। आधार कार्ड का Slogan है “आम आदमी का अधिकार, आधार”
Aadhaar Card Kaise Banaye? (आधार कार्ड कैसे बनाए)
दोस्तो अभी हमने जाना की आधार कार्ड क्या होता है, तो जैसे की Aadhaar Card हर व्यक्ती की पहचान के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट हो चुका है, तो आने वाले वर्तमान मै ये सबके पास होना जरूरी है। तो चलिये हम जान लेते है आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या होती है।
- आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया निशूल्क होती है।
- कोई भी व्यक्ति केवल एक ही बार आधार कार्ड बना सकता है।
- आप भारत मैं कभी भी किसी भी जगह से आधार के लिए आवेदन कर सकते है।
आधार कार्ड बनाने की 2 प्रक्रिया होती है
- ऑनलाइन प्रक्रिया
- ऑफलाइन प्रक्रिया
Aadhaar Online Process (आधार ऑनलाइन प्रक्रिया)
Aadhaar ऑनलाइन प्रक्रिया मै आपको ऑनलाइन आपोइनमेंट लेने पड़ती है और तारीख और समय निश्चित करना पड़ता है। जो तारीख और समय मिला है उसी के हिसाब से आपको सभी डॉकयुमेंट के साथ आधार प्रक्रिया पूरी करनि पड़ती है। ऑनलाइन आधार प्रक्रिया के लिए आपको सबसे पहले UIDAI Website पर जाना पड़ता है वही से आप ऑनलाइन आपोइनमेंट ले के प्रक्रिया पूरी कर सकते है
Aadhaar Offline Process (आधार ऑफलाइन प्रक्रिया)
ऑनलाइन अपोइनमेंट सेवा सभी जगह उपलब्ध नही है। अगर आपका इलाका ऑनलाइन सेवा मै नही बता रहा तो आपको ऑफलाइन सेवा का रास्ता आपनाना पड़ता है। Aadhaar ऑफलाइन प्रक्रिया मै आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है उसके लिए कोई अपपोइनमेंट की आव्श्क्ता नही होती।
Aadhaar Documents (आधार के लिए आवश्क डॉकयुमेंट)
आधार निकलते समय कुछ आवश्क डॉक्युमेंट्स आपके साथ होना जरूरी होते है।
- आधार के लिए आव्श्क डॉकयुमेंट मै पहचान प्रमाण, फोटो प्रमाण और पते का प्रमाण होना जरूरी होता है
- आपके पास पते का प्रमाण उपलब्ध नही है तो आप घर के मुख्य के पते का प्रमाण से भी आप का आधार बनवा सकते है, बच्चो के लिए पते का प्रमाण मिलना कठिन होता है। तब आप बच्चे के माता/पिता का पते का प्रमाण जोड़ कर प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
नाम, फ़ोटो और पता इनकी पहचान प्रमाण करने वाले डाक्यूमेंट्स की सूची
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- वोटर ID
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का पासपोर्ट (बचों के लिए)
ऊपर बताई डॉकयुमेंट लिस्ट मै से आपको सभी डॉकयुमेंट की आव्श्क्ता नही होती है आप प्रमाण के लिए किसि भी एक या दो डॉकयुमेंट का उपयोग कर सकते है । अगर आपके पास इसमै से कोई भी प्रमाण नही है और आपके परिवार जनो के भी पास कोई डॉकयुमेंट नही है तो आप आधार कार्ड केंद्र मै जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करे।
Aadhaar Card Enrollment (आधार कार्ड नामांकन प्रक्रिया)
आधार कार्ड केंद्र मै जाने के बाद आपको ये डॉकयुमेंट का ओरिगनल कॉपी और Xerox कॉपी साथ ले जानी पड़ती है वही पर आपके फॉर्म के साथ जेरॉक्स कॉपी जोड़ दी जाती है और आपकी ये कॉपी सही है की नही इसकी जांच ओरिगनल कॉपी को देख के वही उपस्थित लोग करते है।
आधार कार्ड केंद्र पर आपकी फोटो ली जाती है , जो की आपके आधार कार्ड पर प्रिंट होके आती है। इस प्रक्रिया मै आपके फिंगरे प्रिंट भी लिए जाते है ।आपके आखो का भी आइलश स्कैन किया जाता है ।
इन सभी प्रक्रिया के बाद आपको एक रसीद दी जाती है जिस पर एक नंबर होता है, आपको ये रसीद भोत संभाल कर रखनी होती है। आप इसकी मद्दत से आधार की चाहे जितनी ड्यूप्लिकेट कॉपी बनवा सकते है।
आपकी दी गई जानकारी और डॉकयुमेंट की जांच केन्द्रीय कार्यालय से की जाएगी सफल जांच के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर आपका आधार नंबर का मैसेज आएगा। और प्रिंट होके आपका आधार कार्ड डाक द्वारा आपके दिये पत्ते पर भेजने के लिए डाला जाएगा
आधार कार्ड कितने दिन मैं बनता है?
इस प्रक्रिया को पूरा होकर आपको आपका आधार मिलने मै कम से कम 30 से 60 दिन का समय लगता है।
Aadhaar Card Ke Fayade (आधार कार्ड के फायदे)
- सभी ऑनलाइन सुविधाए प्राप्त करने के लिए
- पासपोर्ट निकालने के लिए
- बैंक की सुविधाए लेने के लिए
- ट्रेन तिकीट बूक करते समय तिकीट मै छूट पाने के लिए।
- कोई भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरते समय आपको Aadhar Number लगता है।
- सरकारी सेवा का उपयोग लेने के लिए
- LPG गॅस को लिंक करके एलबीटी लेने के लिए
- कॉलेज मै फीस मै छूट पाने के लिए (ईबीसी, माइनॉरिटि)
- राशन कार्ड के लिए भी आधार कार्ड लिंक करना जरूरी हो चुका है
- हॉस्पिटल मै राजीव गांधी जैसी सेवाओ का उपभोग लेने के लिए
- सिम कार्ड लेने के लिए
- कोई भी कार्ड जैसे पैन कार्ड, लयसनस, एटीएम कार्ड आदि निकालने के लिए
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तो हमने जाना की Aadhaar Card आखिर होता क्या है, और कैसे हम अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है। हम उम्मीद करते है की हमारे पिछले सभी आर्टिक्ल की तरहा आपको हमारा ये आर्टिक्ल भी पसंद आया होगा। अगर आधार कार्ड के बारे मैं आप के मन मैं कोई भी सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है, हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे।
हिन्दी UNO ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए आप हमे फेस्बूक, टिवीटर और पिंटेरेस्ट पर भी follow कर सकते है। अगर आप के पास कोई सुझाव हो की अगला ब्लॉग पोस्ट हम किस टॉपिक पे लिखे तो हमे comment कर के जरूर बताए।
Nice article, thanks for sharing it 🙂
धन्यवाद अमित।
say thanks to a lot for your article, it have all the necessary information about आधार कार्ड.
धन्यवाद BrianGap।