भारतीय एयरटेल ने भी रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लांच किया है। जिस तरह जियो ने जियो फाइबर लांच किया है उसी तरह एयरटेल ने भी एक्सट्रीम फाइबर को लांच कर दिया है। जैसा की आप सबको मालूम है की जियो पहले से ही बाजार में अपना नाम बना चूका है और उसने अपनी तरफ नए ग्राहकों को भी आकर्षित किया है। जबकि एयरटेल भी अब अपनी ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करना चाहता है इसलिए उसने भी जियो की राह पर चलना शुरू कर दिया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के बारे में आज आपको इन दोनों प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
विषय-सूची
जियो फाइबर Vs एक्सट्रीम फाइबर प्रोडक्ट में क्या अंतर है? (Jio Fiber Vs Airtel Fiber Comparison)
आपको बता दें की जियो Jio और एयरटेल Airtel ने अपने इस प्रोडक्ट के बारे में काफी जानकारी दी है दोनों कंपनियां ग्राहकों को एक Set-top बॉक्स दे रही हैं। लेकिन दोनों कंपनियां सेट टॉप बॉक्स के साथ इंटरनेट सेवा और इसके साथ भी कुछ बेहतरीन सुविधाएं दे रही है। जियो ने एयरटेल से पहले इसे लांच कर दिया था आज हम आपको जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के बारे में पूरी जानकारी देंगे। दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स के साथ आपको लाइव टीवी देखने और OTT प्लेट फॉर्म्स का मजा भी मिलेगा। इसका का प्राइस क्या होगा, उनके साथ वह किस तरह के प्लान्स दे रही हैं और इसके क्या फायदे और क्या नुकसान हैं। हम आपको अभी तक की मिली जानकारी के आधार पर हम दोनों की सर्विस, प्राइस और फीचर्स के बीच तुलना करके आपको बताएंगे।
अगर हम दोनों कंपनियों के इस फाइबर प्लान के बारे में एक बेसिक अंतर की बात करें तो इसमें एयरटेल ग्राहकों को केवल पोस्ट पेड और एडवांस्ड रेंटल का ऑप्शन दे रहा है और इसमें ज्यादा डाटा भी मिल रहा है। जबकि जियो ग्राहकों को प्री पेड का ऑप्शन ही दे रहा है और 1 महीने का फ्री ट्रायल भी दे रहा है, उसके बाद अगर किसी ग्राहक को जियो फाइबर पसंद नहीं आता है तो वह इसे हटवा भी सकता है उसे इसके लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा।इसके साथ ही जियो OTT प्लेटफॉर्म के ऑप्शन ज्यादा दे रहा है। ये तो आप जानते ही हैं की दोनों कंपनियां बहुत ट्रस्टेड कंपनी हैं।
एयरटेल और जियो दोनों का लक्ष्य है भारत में सबसे बेहतर इंटरनेट की सुविधा देना। जियो और एयरटेल के पास कई ब्रॉडबैंड प्लान हैं, ताकि ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से आसानी से प्लान चुन सके।
जियो फाइबर Vs एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान (Jio Fiber Vs Airtel Xstream Fiber Plans Comparison)
जियो फाइबर प्लान (Jio Fiber Plans)
जियो फाइबर ग्राहकों को 399 से 1,01,988 रुपये तक के प्लान्स का विकल्प दे रहा है। इन प्लान्स में से ग्राहक अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार कोई भी एक प्लान को चुन सकता है। लेकिन इन सभी प्लान्स पर 18 % का GST सभी ग्राहकों को देना होगा। जियो ने प्लान लेने से पहले ग्राहकों को ये 4 विकल्प दिए हैं जो इस प्रकार हैं, मंथली (Monthly), क्वाटर्ली (Quarterly), सेमि एनुवली (Semi-Annual), एनुअल (Annual), इन सभी का ऑप्शन दिया है और इसके अंदर जियो ने 6 काटोगेरी बनाई है।
ये मंथली (Monthly) 30 दिन अनलिमिटेड डाटा के प्लान की लिस्ट है :
ब्रॉन्ज़ : ₹ 399 (30 Mbps Unlimited)
सिल्वर : ₹ 699 (100 Mbps Unlimited)
गोल्ड : ₹ 999 (150 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,000)
डायमंड : ₹ 1499 (300 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,500)
डायमंड+ : ₹ 2499 (500 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,650)
प्लैटिनम : ₹ 3999 (1 Gbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,650)
टाइटेनियम : ₹ 8499 (1 Gbps 6600 GB + OTT Apps worth ₹1,800)
ये क्वाटर्ली (Quarterly) 90 दिन अनलिमिटेड डाटा के प्लान की लिस्ट है :
ब्रॉन्ज़ : ₹ 1197 (30 Mbps Unlimited)
सिल्वर : ₹ 2097 (100 Mbps Unlimited)
गोल्ड : ₹ 2997 (150 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,000)
डायमंड : ₹ 4497 (300 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,500)
डायमंड+ : ₹ 7497 (500 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,650)
प्लैटिनम : ₹ 11997 (1 Gbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,650)
टाइटेनियम : ₹ 25497 (1 Gbps 6600 GB + OTT Apps worth ₹1,800)
ये सेमी एनुअल (Semi-Annual), 180 + 15 दिन अनलिमिटेड डाटा के प्लान की लिस्ट है :
ब्रॉन्ज़ : ₹ 2394 (30 Mbps Unlimited)
सिल्वर : ₹ 4194 (100 Mbps Unlimited)
गोल्ड : ₹ 5994(150 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,000)
डायमंड : ₹ 8994 (300 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,500)
डायमंड+ : ₹ 14994 (500 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,650)
प्लैटिनम : ₹ 23994 (1 Gbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,650)
टाइटेनियम : ₹ 50994 (1 Gbps 6600 GB + OTT Apps worth ₹1,800)
ये एनुअल (Annual), 360 + 30 दिन अनलिमिटेड डाटा के प्लान की लिस्ट है :
ब्रॉन्ज़ : ₹ 4788 (30 Mbps Unlimited)
सिल्वर : ₹8388 (100 Mbps Unlimited)
गोल्ड : ₹ 11988 (150 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,000)
डायमंड : ₹ 17988 (300 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,500)
डायमंड+ : ₹ 29988 (500 Mbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,650)
प्लैटिनम : ₹ 47988 (1 Gbps Unlimited + OTT Apps worth ₹1,650)
टाइटेनियम : ₹ 101988 (1 Gbps 6600 GB + OTT Apps worth ₹1,800)
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की सुविधा अभी कुछ शहरों में ही दी जा रही है, लेकिन आने वाले कुछ समय में यह सभी जगह उपलब्ध होगा।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel XStream Fiber) अभी कुछ ही शहरों में अपनी सुविधा दे रहा है। लेकिन आने वाले समय में यह सभी जगह उपलब्ध हो जाएगा। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर Airtel XStream Fiber के प्लान की शुरुआत 499 से 3,999 रुपये तक है। इन सभी प्लान्स पर 18 % का GST सभी ग्राहकों को देना होगा।
499 के प्लान में 3333 जीबी डाटा, 40 Mbps की स्पीड
799 के प्लान में 3333 जीबी डाटा 100 Mbps की स्पीड
999 के प्लान में 3333 जीबी डाटा 200 Mbps की स्पीड
1,499 के प्लान में 3333 जीबी डाटा 300Mbp की स्पीड
3,999 के प्लान में 3333 जीबी डाटा 1Gbps की स्पीड
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर में 10,000 से अधिक फिल्में, शो और ओटीटी ऐप्स और स्टूडियो की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। इसके अलावा, रु 999, रु 1,499, और रु 3,999 तक के प्लान पर ही अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार और Zee5 की सेवाएं ग्राहक को मिलेगी। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel XStream Fiber) ग्राहकों को पोस्ट पेड और एडवांस रेंटल का ऑप्शन दे रहा है। अगर आप इनमें से कोई भी प्लान लेते हैं तो कंपनी आपको अगले महीने वही प्लान अपने आप रेनियु करके बिल आपके पास भेज देगी, एयरटेल रेंटल नियमों के साथ आता है।
जियो फाइबर Vs एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर इंस्टॉलेशन के चार्ज क्या है? (Jio Fiber Vs Airtel Xstream Fiber Installation Cost Comparison)
जियो फाइबर के इंस्टॉलेशन के लिए ग्राहकों को 2500 रुपये देने होंगे और ग्राहक अपने अनुसार हर महीने कोई भी प्लान का रिचार्ज कर सकता है। जियो फाइबर में आप जब चाहे तब रिचार्ज कर सकते हैं, जियो में ग्राहक को रिचार्ज करना कम्पलसरी नहीं है अगर आपको जरुरत नहीं है तब आप रिचार्ज ना करें। जियो फाइबर बुक करने के बाद आपको
2500 रुपये में पूरा इंस्टॉलेशन कर दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहक को इसके अलावा कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। इस 2500 रुपये में से 1000 रुपये जियो इंस्टॉलेशन के ही ले रहा है।
अगर आप एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का प्लान आप यूज कर रहें हैं और इसे अपग्रेड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कस्टमर केयर पर बात करनी होगी। लेकिन एक महीने के बाद अगर आप नहीं चाहते की आपको ये रिचार्ज नहीं कराना है तो ग्राहक ऐसा नहीं कर सकता। इसके लिए आपको कंप्लेंट करनी होगी तभी आपका प्लान बंद किया जाएगा। यदि आप इसका इंस्टॉलेशन करवाना चाहते हैं तो इस पर आपको तब एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। जब एक्सट्रीम फाइबर का मुख्य डिवाइस आपके घर से 100 मीटर से अधिक दुरी पर होगी तब ग्राहक को इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। इसके प्लान में आपको हमेशा एक महीने का पैसा एडवांस में ही देना होगा।
आपको बता दें कि टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल एक्सस्ट्रीम वेक्टराइजेशन टेक्नॉलजी का उपयोग करता है, ये यूरोप की नंबर वन ब्रॉडबैंड तकनीक मानी जाती है। एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि एयरटेल भारत में इस टेक्नॉलजी की पेशकश करने वाला पहला ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है।
जियो फाइबर Vs एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर डिपॉजिट कितना करना होगा ? (Jio Fiber Vs Airtel Xstream Fiber Security Deposit Comparison)
जियो फाइबर लेने पर आपको 2500 रुपय देने हैं जिसमें से 1500 रुपय सिक्योरिटी डिपॉजिट होगा और जब कोई ग्राहक जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स को वापस करेगा तब उसे 1500 रुपय वापिस कर दिए जाएंगे। जियो फाइबर में कंपनी सभी ग्राहकों को फ्री एंट्री और फ्री एग्जिट की सुविधा दे रही है। जिसका फायदा ज्यादातर ग्राहक उठाना चाहेंगे।
वहीँ हम एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के डिपॉजिट की बात करें तो इसमें भी ग्राहकों को 1500 रुपय सिक्योरिटी डिपॉजिट देने होंगे। लेकिन ये 1500 रुपय रिफंडेबल नहीं होंगे। एक्सट्रीम फाइबर के कनेक्शंस अभी केवल बड़े शहरों तक पहुंचे हैं लेकिन धीरे धीरे यह सुविधा हर जगह तक पहुंचाई जाएगी। अगर हम एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के प्लान्स की बात करें तो ग्राहक कोई भी प्लान लेता है, तो उसे अगले महीने भी वही प्लान यूज़ करना पड़ेगा।
जियो फाइबर Vs एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर डाटा कैप? (Jio Fiber Vs Airtel Fiber Data Cap Comparison)
रिलायंस जियो फाइबर ने घोषणा की है कि उसके सभी ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा और सभी ग्राहक एक महीने का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं इसके लिए उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा। जितना भी डाटा दिया जा रहा है, वैसे तो ये डाटा काफी है लेकिन फिर भी डाटा खत्म होता है तो ग्राहक के डाटा को एक समय के बाद सिमित कर दिया जाएगा।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर सभी ग्राहकों को सभी प्लान्स में 3,300GB डेटा दे रहा है और हर प्लान में एक सिमित स्पीड भी दे रहा है। हाई स्पीड डेटा के साथ, कंपनी ग्राहकों को अपनी एयरटेल एक्सस्ट्रीम स्ट्रीमिंग सेवा के लिए असीमित कॉल और प्रत्येक ग्राहक को एक कम्प्लॉमेंट्री सदस्यता भी दे रहा है। यदि आपको OTT प्लेटफॉर्म का मजा लेना है तो इसके लिए आपको 999 का प्लान लेना होगा, जिसमें ग्राहकों को एयरटेल एक्सस्ट्रीम सेवा, डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और ज़ी 5 मिलता है।
GST Details?
जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के सभी प्लान्स पर प्रत्येक व्यक्ति को 18 % GST देना ही पड़ेगा। आप जो भी प्लान लेते हैं उस पर आपको ये टैक्स देना पड़ेगा। हमने प्लान्स बताते समय ऊपर भी ये बात बताई है। यदि आप एक नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन की तलाश कर रहे हैं, तो Airtel और Jio के प्लान्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो हमने आपको प्लान के साथ पूरी डिटेल दी है जिससे आपको समझने में आसानी होगी और आप अपने अनुसार कोई भी प्लान ले सकते हैं जो आपको सबसे अच्छा लगे।
जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स Vs एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर सेट टॉप बॉक्स ? (Jio Fiber Set Top Box Vs Airtel Xstream Box Comparison)
जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स Jio Fiber Set Top Box एक 4K सेट-टॉप बॉक्स हैं अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, इससे 4 लोग एक साथ विडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बात कर सकते हैं। वहीँ एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर सेट टॉप बॉक्स की बात करें तो यह बॉक्स Android 9.0 पर बेस्ड है और 4K Hybrid है। Xstream सेट-टॉप बॉक्स में अभी तक विडियो कॉल फीचर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Airtel Xstream सेट-अप बॉक्स में आपको OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा 999 वाले प्लान में ही मिलेगा। जियो फाइबर के गोल्ड प्लान में आपको OTT प्लेट फॉर्म मिलेगा।
जियो फाइबर Vs एयरटेल फाइबर डाउनलोड अपलोड स्पीड (Jio Fiber Vs Airtel Fiber Download Upload Speed Comparison)
जियो फाइबर vs एयरटेल फाइबर अपने सभी प्लान्स में अलग अलग डाउनलोड और उपलोड स्पीड दे रहा है। दोनों ही कंपनियां ग्राहको को अपने अनुसार प्लान के साथ एक बेहतर ऑप्शन चुनने का मौका दे रही हैं। लेकिन एयरटेल में कोई भी प्लान लेने पर हर महीने उस प्लान को रिचार्ज करना उस ग्राहक के लिए कपलसरी होगा। जबकि जियो फाइबर में ऐसा नहीं है, जियो फाइबर का ग्राहक अपने अनुसार प्लान चुन सकता है और दोनों ही कंपनियों के हर प्लान में ग्राहकों को अलग-अलग डाउनलोड और उपलोड स्पीड दी जा रही है।
कन्क्लूजन (Conclusion)
दोनों ही कंपनियां ग्राहकों को अलग अलग फायदा दे रहीं हैं और इससे ग्राहकों के पास अपने अनुसार प्लान चुनने का एक अच्छा मौका है। हमने आपको जियो फाइबर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के पूरे प्लान की लिस्ट और दोनों के क्या बेनिफ्टिस और क्या प्राइस हैं सभी चीजों की जानकारी दी है। इसके अलावा अगर आपके मन में जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर को लेकर कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे।