आजकल मेडिकल लाइन में काफी रोजगार के काफी अवसर पैदा हो रहे हैं। इसलिए अब अधिकतर विद्यार्थी मेडिकल से रिलेटेड कोर्स करने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जोकि अच्छी बात है। आज हम आपको मेडिकल से जुड़े एक कोर्स के बारे में बताएंगे। जिसका नाम है एमएससी नर्सिंग कोर्स जो भी छात्र इसे करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए बीएससी नर्सिंग में कम से कम 55 प्रतिशत तक लाना अनिवार्य है। इसके आलावा नर्सिंग के क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
विषय-सूची
MSc Nursing Kya Hai? (एमएससी नर्सिंग क्या है?)
एमएससी नर्सिंग कोर्स को वो विद्यार्थी करते हैं जो पहले चार साल का बीएससी नर्सिंग कोर्स करते हैं। यह कोर्स २ साल का होता है। आपको बता दें की नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पर जॉब के कई स्कोप आसानी से मिल जाते हैं। एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने से उस छात्र की पात्रता और भी बढ़ जाती है जैसे की अन्य कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है वैसे ही ये भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इसे करने के बाद आप कई क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते हैं।
M.Sc. Full Form:
MSc का Full Form: Master of Science
MSc Nursing Kaise Kare? (एमएससी नर्सिंग कैसे करें?)
एमएससी नर्सिंग कोर्स को करने के लिए उस विद्यार्थी के पास बीएससी नर्सिंग कोर्स की डिग्री होना अनिवार्य है। इसमें आपको बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़ी आगे की पढ़ाई करवाई जाती है। इसे करने के बाद आपकी स्किल और अच्छी हो जाती है।
MSc Nursing प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)
आपको बता दें की एमएससी नर्सिंग में एडमिशन प्रोसेस के लिए उस छात्र के पास दो विकल्प होते हैं पहला ऑनलाइन भरने के लिए संबंधित प्रवेश परीक्षा की व्यवस्थापक वेबसाइट पर जाएं और आवश्यकताओं को भरें। इसके बाद उन सभी डाक्यूमेंट्स का प्रिंट आउट भी निकाले फॉर्म भरने वाले छात्र को सभी दस्तावेजों और विशिष्ट राशि के डीडी के साथ उसका प्रिंट लेना आवश्यक है। जबकि दूसरा है ऑफ़लाइन एप्लिकेशन से छात्र परीक्षा या निकाय के केंद्र से ब्रोशर के साथ फॉर्म प्राप्त कर सकता है और उसे ऑफलाइन ही उस फॉर्म को जमा भी करना होगा। जिसके बाद उसे एक
इनरोलमेंट नंबर मिलेगा और कुछ दिन बाद उसे इस इनरोलमेंट नंबर से ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड निकालना होगा।
MSc Nursing Colleges (एमएससी नर्सिंग के कॉलेज)
- इंडियन नर्सिंग काउंसिल, दिल्ली
- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब
- एम्स, दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
- जवारलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पॉन्डेचेरी
- मदरास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
- क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु
- सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बैंगलोर
- टी.डी. मेडिकल कॉलेज, केरल
- राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज – (RGUHS), बैंगलोर
- मनिपाल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, कर्नाटक
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोज़्हेइकोडे
एमएससी नर्सिंग कोर्स के लिए सभी कॉलेज बहुत अच्छे माने जाते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इन कॉलेजों में से किसी भी एक कॉलेज को चुन सकते हैं।
MSc Nursing Fee Structure (एमएससी नर्सिंग फीस स्ट्रक्चर)
हमने आपको जितने भी कॉलेजस के नाम बताए हैं आप उन सभी कॉलेज की वेबसाइट पर जा कर उसके पूरे फीस स्ट्रक्चर के बारे में समझ सकते हैं और अपने बजट के हिसाब से एमएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए इन कॉलेजस में से किसी एक को चुन सकते हैं। जो भी विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग का कोर्स पास करते हैं वह सभी इस कोर्स को कर सकते हैं। ये सभी कालेज काफी अच्छे माने जाते हैं। दरअसल एमएससी नर्सिंग कोर्स की फीस 30,000 से लेकर 2 लाख तक हो सकती है।
एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा कैसे होता है? (MSC Nursing Entrance Exam)
जिन विद्यार्थीयो को अच्छे कॉलेज के लिए एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, उन्हें उस एग्जाम में अच्छे अंक लाने होते हैं तभी उस छात्र को एमएससी नर्सिंग के एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। आमतौर पर इसका एंट्रेंस एग्जाम मई-जून में होता है और इसका रिजल्ट जून / जुलाई तक निकल जाते हैं।
यदि आप बीएससी नर्सिंग कोर्स में अच्छे अंको से पास होते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा आपको एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम से पहले साड़ी चीजें क्लियर होनी चाहिए। ये आपके लिए बेहतर होगा और आपको पढाई करने में थोड़ी आसानी होगी।
एमएससी नर्सिंग मैं कौन-कौन से विषय होते हैं? (MSC Nursing Subjects)
एमएससी नर्सिंग के पहले साल के विषय (MSc Nursing 1st Year Subject)
- एडवांस नर्सिंग और अलाइड सब्जेक्ट (Advanced Nursing & Allied subjects)
- नर्सिंग एजुकेशन (Nursing Education)
- रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक (Research & Statistics)
- क्लिनिकल नर्सिंग I (Clinical Nursing I)
एमएससी नर्सिंग के दुसरे साल के विषय (MSc Nursing 2nd Year Subject)
- नर्सिंग मैनेजमेंट (Nursing Management)
- क्लिनिकल नर्सिंग II (Clinical Nursing II)
प्रैक्टिकल (क्लिनिकल नर्सिंग, थीसिस विवा, नर्सिंग शिक्षा और प्रबंधन) ये सभी चीजें एमएससी नर्सिंग कोर्स के 2 साल में पढ़ाई जाती हैं। जिसका फायदा विद्यार्थियों को आने वाले समय में मिलता है।
एमएससी नर्सिंग के लिए रोजगार के क्षेत्र (M.SC. Nursing Jobs and Career, Future Scope)
- क्लिनिक एंड हेल्थ डिपार्टमेंट
- डिफेन्स सर्विसेज
- हॉस्पिटल्स
- इंडस्ट्रियल हाउसेस एंड फैक्ट्रीज
- नर्सिंग होम्स
- नर्सिंग साइंस स्कूल्ज
- अनाथालय और ओल्ड एज होम
- रेलवेज एंड पब्लिक सेक्टर मेडिकल डिपार्टमेंट
- ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
- पैरामेडिक नर्स
- ट्यूटर (मनोरोग नर्सिंग)
- वार्ड नर्स
- आहार विशेषज्ञ (Dietitian)
- नर्सिंग कार्यकारी (Nursing Executive)
- नर्सिंग प्रभारी (Nursing In-charge)
- नर्सिंग सुपरवाइजर (Nursing Supervisor)
- नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor)
- चिकित्सीय परामर्श (Medical Advisor)
एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद सभी विद्यार्थियों के मन ये सवाल होता है और होना भी जरूरी है, कि इसमें Salary कितनी होगी? आपकी सैलरी आपके कॉलेज, डिग्री और आपकी विशेषज्ञता पर आधारित है, लेकिन एवरेज एनुअल सैलरी की बात करें तो 3-5 लाख तक की जॉब आराम से मिल जाएगी।
Conclusion (निष्कर्ष)
एमएससी नर्सिंग कोर्स करने वाले छात्रों को कई फायदे होंगे, आजकल इससे जुड़े अनेक रोजगार पैदा हो रहे हैं। इसलिए इसे करने के बाद आसानी से आपको जॉब मिल जाएगी। जैसा की आपको मालूम है की वर्तमान में देशभर में अनेक नए हॉस्पिटल और क्लिनिक खुल गए हैं जिनमें इस प्रोफेशन से जुड़े लोगों की मांग बड़ी है। हमने आपको इस लेख में बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़ी सभी बाते बताई हैं। इसके अलावा यदि आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं। आपके उस सवाल का जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
Msc Nursing ke bad clinic khol sakte hai kya
अनुराग, Msc Nursing के बाद आपके पास अलग अलग करियर ऑप्शन है जैसे कि आप Nurse in-charge, Nursing supervisor, Clinical instructor, Nursing executive, Paramedic nurse, Nursing tutor बन सकते है.
क्या GNM पास अभ्यर्थी एमएससी नर्सिंग कर सकता है? कहाँ से किया जा सकता है?
Yes but uske liye one condition hai
Kya condition hai
Nhi Msc. Nursing krne k lie Degree chahie but gnm diploma course h msc krne k lie gnm k bd 2 sal ki post basic bsc nursing krni hogi tb jakar Degree milegi fir msc nursing k lie try kr skte h
Direct nhi kar skta m.sc nursing uske liye phele aapko 2 years ka post basic b.sc nursing karna hoga then 1 year ka experience karna hoga fir aap m.sc nursing kar skte hain
Kya GNM Pass candidate M.Sc Nursing me admission le sakta hai.
दिव्या, Msc Nursing एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे करने के लिए आपके पास एक डिग्री होनी चाहिए जैसे की Bsc नर्सिंग। GNM सिर्फ एक डिप्लोमा कोर्स है.
ये आर्टिकल बहोत ही बढ़िया लिखा है.
MSC kare ke baad apna clinic khol sakte he
मंजीत, Msc Nursing के बाद आपके पास अलग अलग करियर ऑप्शन है जैसे कि आप Nurse in-charge, Nursing supervisor, Clinical instructor, Nursing executive, Paramedic nurse, Nursing tutor बन सकते है.
ईग्णो हे MSc nursing कर सकते क्या
B. Sc college student m. Sc nursing kr skta h kya