रिलायंस इंडस्ट्री ने पहले अपना जियो के नाम से सिम लॉन्च किया था। उसके एक साल बाद रिलायंस इंडस्ट्री में जियो फाइबर को भी व्यावसायिक रूप से लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद लोगों को मन में ये सवाल उठ रहा है की Jio Fiber Kya Hai ? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे, जियो फाइबर 699 प्रति माह रुपये से शुरू होने वाली योजनाएं हैं। रिलायंस जियो ने अपनी जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा के बारे में सभी जानकारी दी है।कंपनी का लक्ष है पूरे देश में नेट की सुविधा को बेहतर करना। आपको बता दें कि कंपनी ने पहले इस प्लान का नाम जियो गीगा फाइबर रखा था लेकिन बाद में इसका नाम जियो फाइबर रखा गया।
जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन होगा, जिसके तहत 100mbps तक की स्पीड मिलेगी और इससे आप घर बैठे 4K वीडियोज, स्मार्ट होम और ऑनलाइन गेमिंग जैसी सुविधाएं मिलेगी और कंपनी ने ये भी दावा किया है इसमें कोई रूकावट नहीं आएगी। इसके अलावा यह भी कहा गया है की इससे मैक्सिमम स्पीड 1 Gbps तक हो सकती है। जियो फाइबर के साथ सेटटॉप बॉक्स भी मिलेगा इसे आप अपने टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसके साथ आपको लैंडलाइन भी दिया जाएगा और उसमें अनलिमिटेड कॉल्स भी मिलेगी।
विषय-सूची
जियो फाइबर रजिस्ट्रेशन (Jio Fiber Registration) के लिए क्या करें ?
जियो फाइबर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको जियो फाइबर वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसके प्लान्स के बारे में भी पता चलेगा और आप आसानी से आप रजिस्टर कर सकते हैं।आपको यह जानकर हैरानी होगी की जिओ फाइबर के लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही 15. करोड़ उपभोक्ता ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। हालांकि, कंपनी ने ये भी कहा है की शुरुआती दौर में इसे कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध कराएगी।इस वक्त जिन शहरों में जियो फाइबर कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे उसके नाम हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, सूरत, वड़ोदरा, चेन्नैइ, नोएडा, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, वाराणसी, प्रयागराज, बेंगलुरु, आगरा, मेरठ, विशाखापटनम, लखनऊ, जमशेदपुर, हरिद्वार, गया, पटना, पोर्ट ब्लेयर शामिल हैं। जियो फाइबर की सर्विसेज अभी 1,600 शहरों तक पहुंचेंगी।
जियो फाइबर अवेलेबिलिटी (Jio Fiber Availability)?
आपको Jio Fiber Connection Registration के लिए वेबसाइट पर जाकर अपना नाम मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा और आपको एरिये का पिनकोड डालना होगा अपने स्टेट और शहर का नाम डालना होगा।आपके जियो फाइबर रजिस्ट्रेशन के बाद इंस्टॉलेशन के लिए आपके पास खुद ही कॉल आएगा। इसके बाद आपके द्वारा बताए गए समय पर वह आपके घर आकर राउटर और कनेक्शन को इंस्टॉल कर देगा। इंस्टॉलेशन पूरा होने के दो घंटे के अंदर आपका जियो फाइबर चालू हो जाएगा। लेकिन जियो फाइबर के साथ आने वाले राउटर के लिए कंपनी ग्राहकों से 2,500 रुपये लेगी जो कि रिफंडेबल है।
जियो फाइबर प्लान और रिचार्ज कैसे करना है? (Jio Fiber Plans and Recharge)
आपको बता दें कि जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है, भारत में इसके 34 करोड़ उपभोक्ता है। अगर हम अन्य टेलीकॉम इंडस्ट्री की बात करें तो जियो के आने के बाद से पहले से स्थापित कई टेलीकॉम कंपनियां का बिज़नेस ठप्प हो गया है। कंपनी ने जियो फाइबर के साथ आने वाले प्लान्स की पूरी जानकारी ले लिए जियो की वेबसीटे पर पूरी जानकारी दी गई है। प्लान लेने से पहले आपको मंथली (Monthly), क्वाटर्ली (Quarterly), सेमि एनुवली (Semi-Annual),एनुअल (Annual),आईएसडी (ISD), टॉप-उप (Top-Up ) और कॉम्बो प्लान (Combo Plan) दिए गए हैं।हालांकि, आज कमर्शियल के बाद प्लान्स की डीटेल कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। अभी की बात करें तो कंपनी ने प्लान की जानकारी देते हुए केवल यही बताया है कि जियो फाइबर यूजर्स के पास 700 रुपये से 10,000 रुपये
के प्लान्स का विकल्प रहेगा। इन प्लान्स में से यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक किसी एक को चुन सकते हैं।
ये भी पढ़िये: JioMeet Kya Hai
जियो फाइबर के साथ ऑफर्स? (Jio Fiber Offers)
जियो फाइबर के कनेक्शन के साथ, उपयोगकर्ताओं को बहुत सारे मुफ्त लाभ मिलेंगे।इसके साथ 4K एलईडी टीवी और 4K सेट-टॉप बॉक्स दे रही है। कंपनी इसे वेलकम ऑफर के तहत उपलब्ध कराएगी और सब्सक्राइबर जो 10000 रुपये का प्लान लेते हैं उन्हें ये सारी सुविधा दी जाएगी।
कंपनी की तरफ से यह कहा गया है की सेट-टॉप बॉक्स के साथ जियो यूजर्स को शानदार शॉपिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इसमें यूजर्स को VR डिवाइस से वर्चुअल शॉपिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। जो लोग जियो फाइबर के यूजर्स होंगे उन्हें जिस दिन कोई नई फिल्म लॉन्च होगी वह उस फिल्म को उसी दिन घर बैठे देख सकेंगे। इसके लिए कंपनी MR (मिक्स्ड रियलिटी) डिवाइस देगी। इस डिवाइस की खास बात है कि यह यूजर को घर में ही थिअटर का एक्सपीरियंस मिलेगा।
पहले तो जियो ने इंटरनेट, टेलीफोन की कंपनी में कदम रखा था। लेकिन अब इसके साथ-साथ टीवी सेटअप बॉक्स की दुनिया में भी कदम रखने वाली है। यानी पहले लोग वाई-फाई, टीवी और लैंडलाइन के लिए अलग-अलग खर्च करते थे, लेकिन जियो फाइबर के आने के बाद अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।
जियो फाइबर की यह स्ट्रैटजी रही है कि वो किफायती दामों पर लोगों को यह सभी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। ऐसे में इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसका असर DTH कंपनियों पर भी पड़ेगा। इन कंपनियों को आने वाले समय में ख़ासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। MyJio ऐप की सुविधा आपको फोन के साथ टीवी पर भी मिलेगी। ऐसा होने पर आप टीवी पर वेब सीरीज और सभी टीवी शो को भी देखे सकते हैं। ऐसा करके आप एंटरटेनमेंट का पूरा लुफ्त घर बैठे उठा सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
जो लोग जियो फाइबर लेना चाहते हैं उनके लिए यह सौदे का फायदा होगा। रिलायंस कंपनी की तरफ से जो स्कीम्स दी जा रही है उसमें काफी अच्छे ऑफर्स हैं। यदि आप भी जियो फाइबर लेना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर कर सकते हैं और इन ऑफर्स का लुफ्त उठा सकते हैं।