हिंदी UNO के परिवार मैं आप सभी का स्वागत है। ये Page उन सभी लोगो के लिए है जो हमारे बारे में जानना चाहते है।
हिंदी UNO उर्फ़ हिंदी You Know, इसका मतलब है हिंदी भाषा जो आप और हम जानते है, हिंदी भाषा जो ज़्यादा तर भारतीय लोगो की पहचान है। हम ये नहीं मानते की कोई भाषा बहोत श्रेष्ठ होती है चाहे वो हिंदी हो या मराठी हो या फिर मलयालम हो, हमारा देश विविधता से भरा हुआ है और हिंदी भाषा उसी का एक छोटा और अहम् हिस्सा है।
आप सब लोगो की तरह ही हमारा हिंदी भाषा से लगाव हमें इस प्लेटफार्म तक लेके आया, Hindi UNO हमारी एक कोशिश है जिससे हम आम लोगो को टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, एजुकेशन ऐसे विषयों से जुडी हर इन्फॉर्मेशन हिंदी भाषा मैंने उपलब्द्ध कर रहे है ताकि आपको उससे समझने मैं आसानी हो।
अगर आप नए है तो हमे सभी सोशल माध्यमोंपे जरूर फॉलो करे और हिंदी UNO को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहचने मैं हमारी मदत करे।