Refurbished Mobile क्या है और उसे कैसे ख़रीदे?

Sharing is caring!

Refurbished शब्द का मतलब क्या होता है?

आज का समय बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ने का समय है इस टेक्नोलॉजी के साथ आपने Refurbished शब्द का नाम भी सुना होगा। इस लेख को पड़ने वाले कुछ लोग इस शब्द के बारे में काफी कुछ जानते होंगे और जिन लोगों ने इस शब्द के बारे में पहले नहीं सुना है तो हम उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। Refurbished शब्द का इस्तेमाल Mobiles और Laptops के लिए किया जाता है जब भी कोई ग्राहक Mobiles या Laptops खरीदता है लेकिन उसमें कोई डिफेक्ट होता है तो वह व्यक्ति Mobiles या Laptop को निर्माता कमपनी को वापिस कर देता है। वह निर्माता कंपनी इन्हें ठीक करके दोबारा बेचने के लिए वेबसाइट को भेज देती है और जिसके बाद ये प्रोडक्ट्स रेफ़ुर्बिशेद नाम के साथ बेचे जाते हैं और साथी ही इनका दाम भी कम रखा जाता है। Refurbished का मतलब (meaning) यही होता है।



Refurbished Mobiles और Laptops नए होते हैं?

Refurbished Mobiles और Laptops नए नहीं होते है निर्माता कंपनी इन्हे दोबारा ठीक करके बेचती है और इसमें जो भी पार्ट्स लगाए जाते हैं वह नए नहीं होते है वह भी किसी अन्य खराब फोन से इन पार्ट्स को निकलकर उन Mobiles और Laptops में लगा देते हैं। ताकि इसे वह लोग ले सके जिनका बजट कम होता है और ऐसा करके वह अपना शौक भी पूरा करते हैं। लेकिन इस बात की भी कोई गारंटी नहीं होती कि ये कितने लम्बे समय तक चल पाएंगे। हलाकि निर्माता कम्पनी कुछ पर वारंटी भी देती है लेकिन कुछ शर्तो के साथ। इन स्मार्टफोनो को नए स्मार्टफोनो की तरह नहीं बेच सकते। तभी तो कंपनिया इन्हें Refurbished के नाम से बेचती है।

आपको बता दें की Refurbished Mobiles, used mobiles से अलग होते है। Used mobiles बिना वारंटी के हो सकते है। ये आपको बिना टेस्ट और चेक किये बगैर ही मिलते है। इनमें आपको कोई damage या issue भी मिल सकता है। लेकिन refurbished mobiles को चेक और टेस्ट करके भेजा जाता है जिनके साथ आपको warranty भी प्रदान की जाती है। लेकिन उसकी भी कुछ शर्ते होती है और यह उस कंपनी पर निर्भर करता है।

मुझे एक Refurbished Mobiles खरीदने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना होगा?

  • किसी भी मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है सॉफ्टवेयर, अधिकतर Refurbished Mobiles में सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम की ही दिक्कत होती हैं इसलिए Refurbished Mobiles खरीदते समय उसके सॉफ्टवेयर के बारे में फोन की सेटिंग में जाकर देख लेना चाहिए, आपको यह देखना होगा कि उसकी थर्ड पार्टी पहले से इंस्टॉल तो नहीं है। अगर ऐसा है तो आपको उसे नहीं लेना चाहिए।
  • Refurbished Mobiles खरीदते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि मोबाइल की पैकिंग कहीं से खुली तो नहीं है, अगर Refurbished Mobile की पैकिंग खुली है तो आपको उसे नहीं खरीदनाचाहिए। ऐसा होने पर ये भी हो सकता है कि किसी ने इसे पहले ही इस्तेमाल किया होगा।
  • मोबाइल चाहे नया हो या Refurbished हो उसका सबसे एहम हिस्सा होता है चार्जर और अन्य सामानRefurbished Mobiles खरीदते समय, आपको उसके चार्जर और अन्य चीजों को भी देखना चाहिए ,क्योंकि आपके पास मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जर ही नहीं होगा तो उसके इस्तेमाल करने का क्या फायदा।
  • चार्जर और एक्सेसरीज की अच्छी तरह से जांच कर लेना आपके लिए अच्छा होगा। आपको ये भी देखना चाहिए कि क्या वे अच्छी तरह से काम कर रहा है या नहीं।
  • कई कंपनियां Refurbished Mobiles के लिए भी वारंटी और रिटर्न पॉलिसी रखती हैं इसके बारे में आपको उस वेबसाइट के डिस्क्रिप्शन वाले हिस्से को पूरी तरह से पढ़ना होगा। जिसके बाद आपके मन में उठा रहे इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा। जब भी आप एक Refurbished Mobiles लेते हैं, तो उसकी वारंटी और रिटर्न पॉलिसी को हमेशा ध्यान से पढ़ें । इसके आलावा आपको इस डिस्क्रिप्शन वाले हिस्से को पढ़ते समय Refurbished Mobile के बारे में और भी कई जानकारी मिल जाएगी।
  • कपनियां कई बार Refurbished Mobiles को भी लॉन्च करती हैं लेकिन उसकी कोई तारिक तय नहीं होती है। अगर आप एक Refurbished Mobiles खरीदना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाकर देखते रहना होगा की आपको जो भी Refurbished Mobiles लेना है वो कब तक वेबसाइट पर अवेलेबल होगा । आपको वेबसाइट पर जाकर लगातार चेक करना पड़ेगा ।
  • Refurbished Mobiles को वेबसाइट्स से पहले दुकानदार बेचते थे और तब वह लोगों के साथ कुछ गड़बड़ी करते थे और अपना मुनाफा कमाने के लिए किसी भी तरह की कोई गारंटी भी नहीं देते थे। इसलिए अगर आप किसी दुकानदार से Refurbished Mobiles ले रहे हैं तो आपको सावधान रहना होगा और इन सभी बातो का ध्यान भी रखना होगा जो हमने आपको ऊपर बताई हैं। पहले के समय में ऐसा ज्यादा बार देखा गया है कि दुकानदार आम लोगों को काफी बेवकूफ बनाते थे। लेकिन जब से वेबसाइट पर Refurbished Mobiles मिलने लगे हैं तब से इन दुकानदारों को नुकसान भी हुआ है। सबसे जरूरी बात आपको उसका बिल भी याद से लेना है तभी आप उस दुकान या वेबसाइट पर फोन खराब होने के बाद उसकी तारिक तो दिखा सकते हैं की वह वारंटी से पहले ही खराब हो गया है। इसलिए बिल को लेने के बाद संभालकर भीरखें।




Refurbished Mobiles और Laptops कैसे ख़रीदे?

नया मोबाइल फोन या लैपटॉप खरीदना कभी आसान काम नहीं है। यह तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आप किसी नए फोन पर ज्यादा पैसे waste  भी नहीं करना चाहते, लेकिन फिर भी आप नया फ़ोन लेना चाहते हैं। ऐसी परिस्थिती मैं Refurbished मोबाइल फोन या लैपटॉप एक बढ़िया विकल्प है। एक भरोसेमंद और विश्वसनीय विक्रेता से खरीदना एक अच्छा सौदा पाने का पहला कदम है। आपको फोन के साथ आने वाले सामान जैसे, रीफर्बिश्ड फोन की स्थिति, उसकी स्क्रीन, बैटरी लाइफ और बहुत कुछ देखना चाहिए। विचार करने के लिए एक और महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि आपके रिफर्बिश्ड फोन को अनलॉक किया जाए – इसे एक विशेष नेटवर्क पर लॉक किया जाना चाहिए। हालांकि यह भारत में एक दुर्लभ मामला है। यदि आप महत्वपूर्ण बचत की तलाश में हैं तो एक रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन एक बढ़िया विकल्प है।

Refurbished मोबाइल की कीमतें अधिक नहीं हैं। आप कम कीमत में हाई-एंड स्मार्टफोन सुविधाओं के साथ रीफर्बिश्ड मोबाइल खरीद सकते हैं। हालांकि, हमेशा सुनिश्चित करें कि आपका रीफर्बिश्ड मोबाइल फोन वारंटी के साथ आता है।

तो क्या आपको एक रीफर्बिश्ड फोन के लिए जाना चाहिए या नया खरीदना चाहिए? यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप तकनीकी रूप से नए स्मार्टफोन का उपयोग करने के बारे में कैसा महसूस करते हैं।

ऑनलाइन उपलब्ध विकल्पों में से एक टन के साथ, आप लोकप्रिय ब्रांडों जैसे ऐप्पल, रेडमी, सैमसंग, वनप्लस, मोटोरोला, लेनोवो, नोकिया और अधिक उपलब्ध ब्राउज़रों के माध्यम से ब्राउज़ कर सकते हैं।

Refurbished Mobiles खरीदने के फायदे

Refurbished Mobiles खरीदने का फायदा सिर्फ इतना ही है की आपका एक महंगा फोन खरीदने का सपना पूरा हो जाता है, जिससे आपके मन को काफी संतुष्टि मिलती है। इसमें सबसे एहम बात ये है कि आपको यह महंगे फोन के मुकाबले कम दाम में मिल जाता है और आपको इसमें कंपनी वारंटी भी देती है, तो अगर कभी आने वाले समय में यह वारंटी में खराब हो भी जाता है तो इसे निर्माता कंपनी दोबारा आपको रिपेयर करके वापस देती है।

Refurbished Mobiles खरीदने के नुकसान

Refurbished Mobiles खरीदने का सबसे बड़ा नुकसान यह है की यह कभी-भी खराब हो सकता है और इसके साथ दिया जाने वाला अन्य सामान जैसे एक्सेसरीज में भी कुछ गड़बड़ हो सकती है। जैसे की चार्जर या हेडफोन कभी भी खराब हो सकते है। दूसरी बात यह की सस्ता तो होता है लेकिन इसमें लगने वाला सामान भी पुराना ही होता है जिसकी वजह से यह बार बार खराब भी हो सकता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने आपको Refurbished क्या होता है इसके बारे में पूरी तरह से बताया है उसके बाद हमने Refurbished Mobile के बारे में बताया है की इसे आप कैसे खरीदें और खरीदते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें, जिससे आपको बाद में किसी भी तरह का नुकसान ना झेलना पड़े। इसके अलावा अगर Refurbished और Refurbished Mobiles को लेकर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल हो तो आप Comment कर के हमसे पूछ सकते हैं। जिसका जवाब हम आपको जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment