UPSC Kya Hai? यूपीएससी की तैयारी कैसे करे

Sharing is caring!

हिंदी यूएनओ मैं आपका फिरसे एक बार स्वागत है। आज के ब्लॉग पोस्ट मैं हम जानेंगे की UPSC Kya Hai और अगर आपको UPSC Ki Taiyari करनी है तो उसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा। यूपीएससी को पहले पीएससी नाम से जाना जाता था। पीएससी का हिन्दी मै मतलब होता है लोकसेवा आयोग। इसकी स्थापना 1926 मै हूई थी यानि की भारत के स्वतंत्र के पहले, भारत के आजादी के बाद इसका नाम पीएससी से यूपीएससी कर दिया गया और लगभग 1950 मैं इसकी स्थापना की गई। यूपीएससी को हिन्दी मै लोकसेवा आयोग के नाम से जाना जाता है।



UPSC Kya Hai in Hindi? (यूपीएससी क्या है)

UPSC सिविल सेर्विसेस के लिए ये सबसे म्हत्वपुर्ण एक्जाम होती है। लोकसेवा आयोग एक येसी परीक्षा होती है जिसके लिए आपको कोई अलग क्षेत्र से शिक्षा नही लेनी पड़ती, आप कोई भी माध्यम से ग्रेजुएट होने पर आपको ये एक्जाम देने आती है। आप Graduation के अंतिम साल मै भी ये परीक्षा देने के पात्र होते है। आपको ये exam देने के लिए कोई ज्यादा फीस शुल्क नही देना पड़ता । जो भी आपने आज तक पड़ाई की है उसी के ऊपर ये exam होती है।

UPSC Full Form:

UPSC Ka Full Form Kya Hai: Union Public Service Commission

UPSC कई अलग अलग exams conduct करती है। उस परीक्षाओ के ऊपर उसका Syllabus होता है जैसे की engineering करने वाले student के लिए ESE एक्जाम होती है इसका सिलैबस टेक्निकल होता है।यानि की जो Engineering मै पढ़ा था उसी स्ब्जेक्ट्स पर ये एक्जाम होती है। UPSC करने के लिए आपकी आर्थिक परिस्थिति मायने नही रखती, कई बार येसे स्टूडेंट होते है जो की होशियार भी होते है पड़कर कुछ अच्छा बनना चाहते है, लेकिन अपनी परिस्थिति के कारण पढ़ नही पाते, उनके लिये अपनी परिस्थिती को बदलना और खुद को साबित करने का एक सुनहरा मोका होता है। ऐसे विध्यार्थी के कई सारे उदाहरण हमारे सामने आते है, एक काम वाली के लड़के ने माँ का काम मै हाथ बटाकर यूपीएससी परीक्षा  पास कर दी, ऐसे कई विध्यार्थी काम के साथ Graduation करते है आर साथ मै ही UPSC का Preparation भी करते है।

UPSC आप दो languages मै दे सकते है English या फिर आप आपकी मात्रभाषा मैं ये परीक्षा दे सकते है । आप परीक्षा का भाषा माध्यम वही चुनिये जिसमे आप निपुण है। UPSC की परीक्षा देकर आप कलेक्टर बन सकते है

UPSC Exam Pattern (यूपीएससी परीक्षा का पैटर्न)

अभी हमने जान लिया UPSC की परीक्षा क्या होती है और कैसे होती है, तो चलिये अब हम यूपीएससी की प्रवेश प्रक्रिया क्या होती है। UPSC परीक्षा के लिए 3 स्टेज होती है।

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परिक्षा)
  • Mains Exam (मुख्य परिक्षा)
  • Interview (इंटरव्यू)

आपको एक ही बार मैं एक के बाद एक ये 3 पेपर देने होते है, यानि की आपको पहले preliminary exam देना होता है अगर आप उसमै सफल हुये तो आपको अगली परीक्षा mains देनी होती है, उसमै सफलता मिलने के बाद आपका तीसरा पढ़ाव होता है interview, इसे सफल करने के बाद आप एक IAS Officer बन जाते है। कई बार छात्र इंटरव्यू तक जाकर भी असफल हो जाते है।

UPSC Karane Ke Fayade (यूपीएससी करने के फायदे)

UPSC देने के बाद आप सिविल सर्विसेस जॉइन कर सकते है, ये तो हमने जान लिया लेकिन सिविल सर्विसेस जॉइन करने के बाद आप क्या कर सकते है आप को क्या काम करना होता है इसके बारे मै भी अब हम जान लेते है।

  • सिविल सर्विसेस जॉइन करने के बाद हम गाव मै जिन सुविधाओ का अभाव है उन सभी चीजों पर खुद काम कर सकते है ।
  • सिविल सर्विसेस का काम भी हर एक पोस्ट पर depend करता है, अगर आप कलेक्टर हो तो आपको एक जिल्हा दिया जाता है उस जिल्हे से जुडी हर छोटी बड़ी समस्या का आपको समाधान करना होता है। उस क्षेत्र के हर अछे बुरे काम के लिए आप ही जिम्मेदार होते है इसलिए कलेक्टर की पोस्ट सबसे बड़ी पोस्ट मनी जाती है।
  • इसी तरह और भी कई सारी पोस्ट होती है जिसके बारे मै हम आगे जानेगे सरल भाषा मै कहे तो सिविल सर्विसेस जॉइन करके आप समाज के लिए काम कर सकते है आर एक परिवर्तन ला सकते है।

UPSC Exams (यूपीएससी के अंतर्गत आयोजित परीक्षाए)

  • Civil Services Examination (CSE)
  • Engineering Services Examination (ESE)
  • Combined Medical Services Examination (CMSE)
  • Combined Defense Services Examination (CDSE)
  • National Defense Academy Examination (NDAE)
  • Naval Academy Examination (NAE)
  • Special Class Railway Apprentice (SCRA)
  • Indian Forest Service Examination (IFSE)
  • Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination (IES/ISSE)
  • Combined Geo-scientist and Geologist Examination- (CGAGE)
  • Central Armed Police Forces Examination (CAPFE)

Civil Services Examination (CSE) के अंतर्गत Indian Administrative Service (IAS), Indian Foreign Service (IFS), and Indian Police Service (IPS) ये पोस्ट आती है।

Combined Defense Services के अंतर्गत Indian Air Force Academy, Indian Naval Academy, Indian Military Academy, and Officers Training के लिए recruitment की जाती है।

Central Armed Police Forces Examination इसके अंतर्गत Assistant Commandants (Group A) in the Central Armed Police composing of Border Security Force (BSF), Central Industrial Security Force (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF), Indo-Tibetan Border Police (ITBP) and Sashastra Seema Bal (SSB) के लिए recruitment की जाती है। और बाकी सभी परीक्षा केवल एक ही पोस्ट के लिए ली जाती है।

UPSC Kaun Kar Sakta Hai? (यूपीएससी कोण दे सकते है?)

आप सोचते होंगे की अब UPSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye? तो यूपीएससीई देने के लिए कुछ (eligibility criteria) योग्यता होना जरूरी है, जो की इस प्रकार है।

  1. Candidate भारत का नागरिक होना जरूरी है
  2. स्थायी और प्रवासी रूप से भारतीय नागरिक भी IAS, IPS , IFS के अलावा दूसरी परीक्षा दे सकते है। IAS, IPS , IFS के लिए आप भारतीय नागरिक होना जरुरी है।

UPSC Academic Eligibility (यूपीएससी शैक्षणिक योग्यता)

अगर आप UPSC Exam देना चाहते है तो उसके लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है जो की इस्स प्रकार है।

  • UPSC देने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से Graduate होना जरूरी है।
  • आप Graduation के फ़ाइनल इयर मै भी UPSC Preliminary के लिए योग्य माने जाते है।
  • UPSC Mains देते समय आपका Graduation complete होना जरूरी है।




UPSC Age Limit (यूपीएससी के लिए उम्र सीमा)

यूपीएससी देने के लिए आयु सीमा और प्रयास (UPSC Attempts) हर एक वर्ग के लिए अलग राखा गया है जिसमैं  सामान्य, एसटी-एसी, अन्य पिछड़ा वर्ग ये 3 वर्ग का समावेश है । तो हम जानते है की हर एक वर्ग के लिए UPSC क्या आयु सीमा है।

  • सामान्य वर्ग – 17-32 वर्ष (अधिकतम 6 बार)
  • एसटी-एसी – 17-37 वर्ष (असिमित 37 वर्ष उम्र तक )
  • अन्य पिछड़ा वर्ग -17-35 वर्ष (अधिकतम 9 बार)

UPSC की तैयारी कब और कैसे करे?

School Level: आप यूपीएससी की तयारी स्कूल लेवेल से ही शुरू कर सकते है। स्कूल समय मै ही तैयारी शुरू करने से आपका knowledge तो बढता है लेकिन आप एकसां देने के लिए आयु मै आने तक सिलैबस बदलने होने का भी डर होता है।

कॉलेज Level: कॉलेज मै प्रथम और दुतिया वर्ष यूपीएससी की तयारी करने का सही समय माना है। इस समय तयार करने से सीलाबस बदलने का भी कोई डर नही होता, और आप कॉलेज के अंतिम वर्ष मै परीक्षा देने के लिए तयार होते है।

Graduation होने के बाद: ग्राजुएशन होने के बाद भी कई विध्यार्थी यूपीएससी के लिए अभ्यास शुरू कर देते है इस मै आपका समय जादा जाता है और कई विध्यार्थी को आर्थिक परिस्थिति के कर्ण ग्राजुएशन होने की बाद जॉब करके अभ्यास करना पड़ता है, इसे समय मिलना मुशकील हो जाता है।

UPSC Ki Tayari Kaise Kare? (यूपीएससी की तयारी कैसे करे)

UPSC एक कठिन ऐव कोंम्पैटिटिव परीक्षा है इस वजह से उसकी तयारी मैं बहोत परिश्रम लेना जरूरी है। नीचे हमारे कुछ सुझाव तमाम यूपीएससी छात्रो के लिए

  • आप को प्रतिदिन सारे न्यूज़ पेपर पड़ने चाहिए, जैसे की टाइम्स ऑफ इंडिया, दैनिक भास्कर आदि इसके लिए आप पुस्तकालय भी लगा सकते है वह आपको सभी न्यूज़ पेपर आसानी से उप्लब्ढ हो जाते है।
  • अगर आप गाव से है तो आप इंटरनेट के उपयोग से UPSC कोचिंग के अलग अलग App डाउन्लोड करके भी UPSC की तैयारी कर सकते है।
  • UPSC मै केवल study करना महत्वपूर्ण नही है आप को आपके stronge point और weak point भी समजाना भी जरूरी है। आपको आपके वीक पॉइंट यानि की आप किस विषय मै कमजोर है उसपर ज़्यादा परिश्रम करना जरूरी होता है।
  • यूपीएससी मै आप कितना टाइम स्टडी कर रहे है ये महत्वपूर्ण नही होता, आपने कितना समज लिया ये महत्वपूर्ण होता है।
  • UPSC के लिए आपको बहु विकृति व्यक्तित्व (MULTI DIMENSIONAL PERSONALITY) रहना जरूरी है, यानि की आपको सोश्ल प्रश्नो का उत्तर सोश्ल तरीके से देना जरूरी होता है।
  • यूपीएससी की तयारी करते समय आपको धीरज रखना भोत जररी होता है। पहेले प्रयत्न मै ही आपको यश मिले ये संभव नही होता
  • UPSC के लिए आपको केवल पुस्तकी यान लेने नही होता आपको सभी विषयोके बारे मै जागरूक रहना जरूरी होता है

Conclusion (निष्कर्ष)

ध्न्यवाद दोस्तो आपने हमारा ये आर्टिकल पढ़ा, हम आशा करते है की हमारे सभी आर्टिकल की तरहा आपको हमारा आज का भी आर्टिकल पसंद आया होगा और UPSC Kya Hai इस् विषय के ऊपर की आपकी सभी शंकाओ निरसन इस आर्टिकल को पड़ने के बाद हुआ होगा।

आपको ये आर्टिकले कैसा लगा ये हमै कमेंट करके जरूर बताए , आपकी आर भी कुछ शंकाये होगी तो आप हुमई कमेंट करके पुछ सकते है।

Renuka Patil

रेणुका पाटील Hindi UNO की संस्थापिका और मुख्य लेखिका है, उन्हे शिक्षा और तकनीक से जुड़े लेख लिखने मैं रुचि है। लिखने के अलावा इन्हे नयी फिल्मे और नए टीवी प्रोग्राम्स देखना बहुत पसंद है।

Leave a Comment