ANM Kya Hai? ANM नर्सिंग कोर्स की सारी जानकारी

Sharing is caring!

हेलो दोस्तों आपका फिरसे के बार Hindi UNO मैं स्वागत है । अगर आप जाना चाहते है की ANM Kya Hai? ये कोर्स कैसे करे। अगर आप कंफ्यूज है की ANM और GNM एक दूसरे से अलग कैसे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। हम आशा करते है की आपके सभी प्रश्नो का समाधान इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको मिलेगा।

ANM एक ऐसा नर्सिंग कोर्स है जिसे की कोई भी लड़की कर सकती है ,ये कोर्स गांव की लड़की यो के लिए महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है। ANM एक ऐसा कोर्स है जिसे कर के आप कम समय मैं अच्छी नौकरी पा सकते है , ये कोर्स करके आप सरकारी नौकरी कर सकते है। ग्रामीण आरोग्य स्थिति-विज्ञान के अनुसार भारत मैं १५२३२६ सब सेंटर है।



ANM Kya Hai? (एएनएम क्या है)

ANM एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है जो की केवल लड़किया कर सकती है। ANM Nursing Course यानि की सरल भाषा मैं गांव का डॉक्टर । जी हा आपने सही पढ़ा गांव का डॉक्टर, आज भी कई सारे ऐसे गांव है जहा डॉक्टर और हॉस्पिटल उपलध नहीं है उस गांव मैं एएनएम कोर्स की गई लड़किया ही डॉक्टर का रोले निभाती है।

एएनएम करने वाली छात्र को सभी दवाइया और मेडिकल instruments के बारे मैं पता होता है । जिस गांव मैं ट्रांसपोटशन की सुविधा उपलध नहीं है उस गांव मैं ज्यादा तर महिलाओ की प्रसूति (डिलीवरी) नर्स ही करती है। एएनएम मैं आपको सभी मेडिकल इंस्टूमेंट का कैसे इस्तेमाल करना है, उन कैसे रखना, इतना ही नहीं आपको सभी दवाइयो के बारे मैं भी पढ़ाया जाता है इस कोर्स मैं आपको जरूरी ट्रेनिंग भी दी जाती है।

ANM Full Form:

ANM का Full Form: Auxiliary Nursing Midwifery

ANM Kaise Kare? (एएनएम कैसे करे)

ANM Course करने के लिए कुछ आवशक योग्यता होनी चाहिए उसके बारे मैं हम जान लेते है।

ANM Academic Eligibility (शैक्षिक योग्यता)

अगर आप ANM Ka Course करना चाहते है तो ANM Ke Liye Qualification इस प्रकार है।

ANM करने वाली व्यक्ती १२वी पास होना जरूरी है। १२वी मैं आपको कम से कम ४५% मार्क्स होना जरुरी है साथ ही आपका १२वी कला या फिर विज्ञान शाखा होना जरूरी है।

ANM Age Limit (उम्र सीमा)

आपकी उम्र कम से कम १७ साल और ज्यादा से ज्यादा ३५ साल होनी चाहिए यानि की अगर आपकी उम्र १७ साल से कम हो या ३५ साल से ज्यादा हो तो आप ये कोर्स नहीं कर सकते।

ANM प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

इसकी प्रवेश प्रक्रिया एक प्रवेश परीक्षा से होती है अगर आप एएनएम कोर्स करना चाहते है तो आपको १२वी के बाद एक प्रवेश परीक्षा भी देना जरुरी होता है कई प्राइवेट कॉलेज उनकी अलग परीक्षा भी रखते है। गोवेर्मेंट के सभी कॉलेज के लिए एक ही परीक्षा होती है। उसके मार्क्स पर ही आपको कॉलेज मिलता है।

कई कॉलेज के प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन ही होता है । जिसमे आपको आपके 10th और 12th के मार्क्स भरने होते है आपकी फोटो भी देनी होती है और आपका नाम पता सारी चीजे उस फॉर्म पर भरनी पड़ती है। ये कोर्स करने के लिए और एक सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की आप का फिजिकली फिट होना जरुरी है।

ANM Ki Tayari (एएनएम एंट्रेस की तैयारी कैसे करे)

अगर आप ANM Ka Course करना चाहते है तो उसके लिए Tayari कैसे करे इसके बारे मैं हम जान लेते है। यह कोर्स मेडिकल फील्ड से related कोर्स है तो आपको विज्ञान विषय पर ज्यादा परिश्रम करना होगा। आपको सामान्य बीमारी होने पर लेने वाली दवाई के नाम याद करने होंगे। मेडिकल फील्ड रिलेटेड सभी Instruments के बारे मै आपको जानना होगा ।



ANM Subjects

एएनएम २ साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। तो अब हम देखते है इन दो साल मैं आप कोनसे कोनसे विषयो की पढ़ाई कराते है।

First Year Subjects:

  • Community Health Nursing
  • Health Promotion
  • Primary Healthcare Nursing I (Prevention of diseases and restoration of health)
  • Child Health Nursing

Second Year Subjects:

  • Midwifery
  • Health Center Management

ANM Fees Structure (एएनएम फी स्ट्रक्चर)

ANM Course Fees १०००० से ५००००० तक होती है। ये फी कॉलेज के ऊपर डिपेंड करती है। सरकारी कॉलेज की फी प्राइवेट कॉलेज से कम होती है।

ANM Colleges (ANM कॉलेज के नाम)

चलिए दोस्तों अब हम जान लेते है जन्म के टॉप कॉलेज और कुछ प्रमुख भारतीय संस्था जिसमे पाठ्यक्रम पेश किया जाता है ।

  • क्रिशचन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु)
  • सशत्र बल मेडिकल कॉलेज ,पुणे (महाराष्ट्र)
  • जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन अण्ड रिसर्च
  • भारतीय विद्यापीठ, पुणे
  • सिम्बॉयसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे
  • कमला नेहरू ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन, सुल्तानपुर
  • मातृश्री रमाबाई आंबेडकर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, बैंग्लोर
  • त्रिबा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, रांची

ANM Ki Salary (एएनएम की सैलरी कितनी होती है )

एएनएम कोर्स खतम होने के बाद आप नौकरी कर सकते है और आपकी सैलरी १०००० से २५००० प्रतिमाह तक होती है। Government Job मैं ये Salary बढ़के ८०००० तक भी हो जाती है।

ANM Nurse Ke Kaam (एएनएम के कार्य)

  • बच्चे को टिकाकरण करवाना
  • डॉक्टर की मदद करना
  • मरीजों की देखभाल करना
  • मरीजों के रिकार्ड्स को मैंटने रखना
  • सभी इंस्ट्रूमेंट को ठीक तरीके से रखना
  • माँ और बच्चे के सेहत के साथ फॅमिली प्लानिंग जैसे योजना की माहिती देना
  • प्रथम उपचार (first aid ), नुट्रिशन , सामान्य बीमारी पर उपचार करना

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट मैं हमने जाना की ANM Kya Hai in Hindi है और कैसे सामान्य लडकीय इस्स डिप्लोमा कोर्स का कैसे लाभ लेकर कैसे सबल और स्वतंत्र बन सकती है। हम आशा करते है की आपके सभी प्रश्नो का निरसन यहाँ हो चूका होगा।

आपको हमारी जानकारी कैसी लगी कृपया निचे कमेंट करके जरूर बताये, धन्यवाद।

Renuka Patil

रेणुका पाटील Hindi UNO की संस्थापिका और मुख्य लेखिका है, उन्हे शिक्षा और तकनीक से जुड़े लेख लिखने मैं रुचि है। लिखने के अलावा इन्हे नयी फिल्मे और नए टीवी प्रोग्राम्स देखना बहुत पसंद है।

59 thoughts on “ANM Kya Hai? ANM नर्सिंग कोर्स की सारी जानकारी”

  1. कोर्स के बारे मैं आपने पूरी जानकारी बहोत ही आसान भाषा मैं दी है, मेरे सारे डाउट आपने क्लियर कर दिया धन्यवाद।

    Reply
    • हेलो जुली,

      ANM के बारे मैं आपके सारी शंका दूर हुई ये जानकार अच्छा लगा, धन्यवाद।

      Reply
      • Hello Mai afreen shaikh hu mujhe ye jaana hai ki new Delhi Mai narsing course ke liye kitne fees pay karne parege aur ye college kaha hai

        Reply
        • आफरीन, ANM की फीस INR 10,000 to INR 60,000 तक होती है लेकिन फीस हर कॉलेज के हिसाब से अलग अलग होती है.

          आप गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज से ANM करती है तो वह पे बहोत कम फीस होगी।

          Reply
    • हेलो ओम,

      अगर आप आर्ट्स स्टुडेंट है तो आप ANM कोर्स को अप्लाई कर सकते है।

      Reply
  2. Mam, mujhe ek question krna hai mene science se 12 kiya h but clg me bba se graduation complete ki h to kya me anm kr sakti ?hu plz give me ans

    Reply
    • हेलो प्रियंका,

      जैसा की आपने कहा की आप १२ वी विज्ञान शाखा से है, तो आप ANM कोर्स करने के लिए एलिजिबल है। और आप ग्रेजुएशन के बाद भी ANM कोर्स कर सकती है।

      Reply
  3. Mujhe jo bhi janna tha is course se related wo sabhi jankari bht achhi tarah se mili apka dill se dhanyawad krti hu
    Qki mujhe sare information se ANM krne ka final decision lene m help hua

    Reply
      • कोई बिहार सरकार की संविदा पे नियुक्त हुए है कृपया बताएं कि बाद में उसे कितने साल बाद परमानेंट या सरकारी नौकरी हो सकता है

        Reply
    • हेलो हिमानी,

      आप ने १२ वी आर्ट्स (कला) शाखा से की है तो आप ANM कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती है, बस आपको १२ वी मैं कम से कम 45 % होने चाहिए।

      Reply
    • हेलो अरविन्द,

      कुछ कॉलेज/इंस्टिट्यूट आपके १२वी के मार्क्स देख कर डायरेक्ट अड्मिशन्स देते है, तो कुछ इंस्टिट्यूट का Entrance Exam होता है|

      Reply
      • Anm ki Jan kari hame achhe se ho gaya but aak confused h? ye h ki degree jo h wo sirf diploma ka hi hona chahiye ?b a ka nhi? Please tell me

        Reply
        • रेहाना, आप आर्ट से है तो भी GNM कर सकती है, GNM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

          Reply
  4. mem aapne bahut hi easily samjhaya hai ,har kisi ka doubt yaha clear ho raha hai. mujhe puchana h ki anm complete karne k bad job kese milegi or govt.job k liye kab se apply kar sakte hai.

    Reply
    • विनय, मुझे ख़ुशी है की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया. जैसे ही आप ANM कम्पलीट कर लेते है उसके तुरंत बाद किसी भी प्राइवेट एव गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

      Reply
  5. aapne is post me likha ki kewal ladkiya hi anm ban sakti hai kya hum ladke anm ki taiyari nahi kar sakte hai? please clear my doubt.

    Reply
  6. nice mam aapne Sabhi key doubt clear kar dye hai ab koi bhi bhai-bahan ANM complete kar sakta hai bahut bahut dhanywad aapka

    Reply
  7. अगर किसी ने +2 होम-साइंस से किया हो तो ए एन एम कोर्स कर सकता है क्या ?

    Reply
    • आदित्य, मैं आप को एक आसान वे बताती हु जिस से आप अपने city और state के बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेजेस ढूंढ सकती है.

      आपको गूगल मैं जा के सर्च करना है, बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन मुंबई OR बेस्ट गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन महाराष्ट्र

      आप अपने हिसाब से सिटी और स्टेट का नाम चेंज कर सकती है, मैं आशा करती हु इससे आपकी मदत होगी।

      Reply
    • हर कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम अलग होता है उसकी अधिक जानकारी के लिए आपको उस कॉलेज की वेबसाइट पे चेक करना पड़ेगा.

      Reply
    • भगवान, आप आर्ट से है तो भी ANM कर सकती है, ANM आर्ट्स और साइंस दोनो छात्रों के लिए है.

      Reply
    • सुधा, आपको हमारा आर्टिकल अच्छा और हेल्पफुल लगा यही हमारे लिए सबसे बड़ा कॉम्पलिमेंट है.

      Reply
  8. या कोर्सची शिकण्याची भाषा आहेत व पुस्तका आहेत इंग्लिश मध्ये असतात का… प्लीज प्रश्नाचे उत्तर द्या

    Reply

Leave a Comment